Bihar IIT Factory: बिहार की ‘IIT फैक्ट्री’ का बोलबाला, JEE मेन में 40 से ज्‍यादा छात्रों ने पाई सफलता

Bihar IIT Factory: बिहार के गया जिले की पटवा टोली, जिसे लोग अब 'IIT फैक्ट्री' के नाम से जानते हैं, ने एक बार फिर कमाल कर दिखाया है. JEE Main 2025 में यहां के 40 से ज्यादा छात्रों ने सफलता पाई है. JEE Mains सेशन-2 2025 के रिजल्ट आने के बाद यह टोली एक बार फिर चर्चा में है.

By Shubham | April 21, 2025 8:21 PM
an image

Bihar IIT Factory: JEE Mains सेशन-2 2025 के रिजल्ट आने के बाद बिहार के गया जिले की पटवा टोली एक बार फिर चर्चा में है. कभी बुनकरों के लिए मशहूर यह इलाका अब पढ़ाई के लिए जाना जाने लगा है. जेईई मेन 2025 के दूसरे सेशन में यहां के 40 से अधिक छात्रों ने क्वालिफाई किया है. आइए जानते हैं बिहार के IIT की फैक्ट्री (Bihar IIT Factory) के बारे में.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पटवा टोली को लोग अब बिहार की ‘IIT फैक्ट्री’ कहने लगे हैं क्योंकि यहां से पिछले 25 सालों में दर्जनों छात्र आईआईटी पहुंच चुके हैं. इस बार भी 40 से अधिक स्टूडेंट्स ने सफलता पाई है और अब ये सभी छात्र जेईई एडवांस 2025 में भाग लेंगे, जो 18 मई को होगा.

इस साल सागर कुमार ने आर्थिक तंगी के बावजूद उन्होंने 94.8% नंबर लाकर सबको गर्व महसूस कराया. उन्हें एक एनजीओ ‘वृक्षा’ का सहयोग मिला. यह कहानी सिर्फ नंबरों की नहीं है, यह संघर्ष, मेहनत और उम्मीद की मिसाल है. इसके अलावा अन्य छात्रों ने सफलता पाई है.

यह भी पढ़ें- UP Best College 2025: 12वीं के बाद यूपी की इन 5 यूनिवर्सिटी में लें एडमिशन, कम फीस के साथ प्लेसमेंट भी

वृक्ष फाउंडेशन का है बड़ा योगदान (Bihar IIT Factory)

बिहार के गया जिले की पटवा टोली अब सिर्फ बुनकरों की बस्ती नहीं बल्कि इंजीनियर बनने की उम्मीद लिए हजारों छात्रों का सपना बन चुकी है. यहां की सफलता की कहानियां इतनी मशहूर हैं कि अब दूसरे राज्यों के छात्र भी यहां आकर पढ़ाई करते हैं. इस साल 40 से ज्यादा छात्रों ने JEE Mains 2025 में सफलता हासिल कर यह साबित कर दिया कि पटवा टोली मेहनत और हौसले की मिसाल है. यहां का माहौल और पढ़ाई का जुनून इसे एक ऐसी जगह बनाता है, जहां से हर साल कई होनहार छात्र इंजीनियर बनने का सफर तय करते हैं. गांव के आईआईटी के पूर्व छात्रों द्वारा 2013 में स्थापित ‘वृक्ष’ फाउंडेशन इस प्रतिभा को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. 

यह भी पढ़ें- Avadh Ojha Net Worth: हर महीने कितना कमाते हैं छात्रों को ‘राजा बनने का मंत्र’ देने वाले गुरु जी? UPSC की दे चुके हैं परीक्षा

यह भी पढ़ें- Best BTech Colleges 2025: बीटेक की पढ़ाई के लिए उत्तराखंड के ये काॅलेज बेहतर, Google और माइक्रोसाॅफ्ट में होता है प्लेसमेंट

संबंधित खबर
vineetrelated_posts_newamp_2282_post_3400612
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version