Bihar Institutions in NIRF Ranking 2024: पटना यूनिवर्सिटी पहली बार एनआईआरएफ रैंकिंग लिस्ट में हुआ शामिल
Bihar Institutions in NIRF Ranking 2024: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के द्वारा हाल ही में जारी किए गए एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 सूची में बिहार के पटना यूनिवर्सिटी ने पहली बार लिस्ट में जगह बनाई है. यहां देखें बिहार के बाकी इंस्टीट्यूशंस की स्तिथि.
By Pranav Aditya | August 23, 2024 9:18 PM
Bihar Institutions in NIRF Ranking 2024: बिहार के सबसे प्रमुख विश्वविद्यालय पटना यूनिवर्सिटी पूरे बिहार में अपने शिक्षण गुणवत्ता की वजह से काफी मशहूर है.केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए NIRF रैंकिंग 2024 की लिस्ट में बिहार से एकमात्र पटना विश्वविद्यालय है जिसे राज्य सार्वजनिक विश्वविद्यालयों की श्रेणी में राष्ट्रीय संस्थागत फ्रेमवर्क रैंकिंग (एनआईआरएफ) लिस्ट में जगह मिली है. इसके अलावा राज्य का अन्य कोई भी सार्वजनिक यूनिवर्सिटी इस लिस्ट में शामिल नहीं है.
यहां देखें टॉप कॉलेजों की लिस्ट में बिहार की स्तिथि
आपको बता दें पहली बार NIRF रैंकिंग 2024 में बिहार से 151 कॉलेज और 61 इंस्टीट्यूशंस ने हिस्सा लिया था.कॉलेज कैटेगरी की लिस्ट में, पटना वीमेंस कॉलेज 101-151 रैंकिंग में रहा और यह बिहार का एकमात्र कॉलेज बना जो टॉप 300 कॉलेजों की लिस्ट में शामिल हो सका .इसके अलावा बिहार के कोई भी कॉलेज रैंकिंग में शामिल नहीं है.टॉप लॉ कॉलेजों की बात करें तो चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (सीएनएलयू), पटना ने इतिहास में पहली बार लॉ विश्वविद्यालयों के लिए एनआईआरएफ रैंकिंग लिस्ट में 31वा स्थान प्राप्त किया है.मैनेजमेंट कैटेगरी में IIM, बोधगया ने मैनेजमेंट कैटेगरी की लिस्ट में 33वां स्थान हासिल किया.
Bihar Institutions in NIRF Ranking 2024: ओवरऑल टॉप 100 में दो सेंट्रल यूनिवर्सिटी है शामिल
बिहार से कुल 2 सेंट्रल यूनिवर्सिटी ही NIRF रैंकिंग 2024 के ओवरऑल टॉप 100 इंस्टीट्यूशंस की लिस्ट में जगह बना सकें.इनमें से एक आईआईटी, पटना है, जो 51.24 के स्कोर के साथ 73वें स्थान पर है. यह इंजीनियरिंग संस्थानों की लिस्ट में 34वें स्थान पर है, वही बिहार से दूसरे सेंट्रल यूनिवर्सिटी के रूप में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने 47.55 के स्कोर के साथ 99वें स्थान पर है. यह टॉप मेडिकल इंस्टीट्यूशंस की कैटेगरी में 26वें स्थान पर है.इसके अलावा बिहार का अन्य कोई मेडिकल या इंजीनियरिंग संस्थान अपनी संबंधित कैटेगरी में टॉप 100 में शामिल नहीं है.
बिहार के ज्यादातर संस्थान NIRF रैंकिंग में नहीं हो सकें शामिल
एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी की बाते करें तो राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, समस्तीपुर ने ओवरऑल कैटेगरी में 151-200 रैंकिंग पर रहा और देश के टॉप कृषि विश्वविद्यालयों में यह संस्थान 29वें स्थान पर है.बिहार के ज्यादातर संस्थान एनआईआरएफ रैंकिंग में भाग नहीं लेते है इसका मुख्य कारण शैक्षणिक सत्र में देरी और छात्रों की खराब प्रतिक्रिया के अलावा, इन्फ्रास्ट्रक्चर की कमी और शिक्षकों की कमी के कारण होने वाली समस्याएं शामिल हैं.