Bihar ITICAT Registration 2025 in Hindi: बिहार आईटीआई संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है. अब उम्मीदवार 17 मई 2025 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. अगर आप परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं तो आपको BCECEB की आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर फॉर्म भरना होगा.
आवेदन फॉर्म में करेक्शन का मौका (Bihar ITICAT Registration 2025)
बता दें कि आवेदन प्रक्रिया 6 मार्च से शुरू हो चुकी है. पहले आवेदन करने की अंतिम तारीख 25 अप्रैल थी. जो उम्मीदवार बिहार आईटीआई 2025 के लिए अप्लाई कर चुके हैं, वे अपने फॉर्म में 19 से 20 मई के बीच सुधार (correction) कर सकते हैं.
एग्जाम और एडमिट कार्ड (Bihar ITICAT Registration 2025)
- एडमिट कार्ड: 5 मई 2025 को जारी होगा.
- परीक्षा की तारीख: 15 जून 2025 को परीक्षा आयोजित की जाएगी.
परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारी बिहार परीक्षा बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर नोटिफिकेशन के जरिए दी है.
Bihar ITICAT 2025: एप्लिकेशन फीस
कैटेगरी | आवेदन शुल्क (₹) |
जनरल / ओबीसी / ईबीसी | 750 रुपए |
एससी / एसटी | 100 रुपए |
दिव्यांग उम्मीदवार | 430 रुपए. |
यह भी पढ़ें- UGC New Rules: यूजीसी ने यूजी और पीजी कोर्सेज के लिए जारी किए नए नियम, NEP से ऐसा रहेगा क्रेडिट सिस्टम
Bihar ITICAT 2025: रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
- BCECEB की आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर “ITI CAT 2025 Apply” लिंक पर क्लिक करें.
- सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करें, फिर आवेदन फॉर्म भरें.
- सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
- एप्लिकेशन फीस जमा करें और फॉर्म सबमिट कर दें
Bihar ITICAT 2025: परीक्षा का पैटर्न
- परीक्षा OMR शीट पर होगी.
- प्रश्न Objective Type होंगे.
- परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगी.
- कुल 150 सवाल पूछे जाएंगे, जो 300 अंकों के होंगे.
- परीक्षा का समय 2 घंटे 15 मिनट रहेगा.
विषय | प्रश्नों की संख्या |
गणित (Maths) | 50 प्रश्न |
सामान्य विज्ञान (Science) | 50 प्रश्न |
सामान्य ज्ञान (GK) | 50 प्रश्न |
यह भी पढ़ें- Indian Army Internship: भारतीय सेना के साथ इंटर्नशिप का मौका, ये लोग कर सकते हैं अप्लाई
BSSC CGL Vacancy: युवाओं को बड़ी राहत, बदली CGL परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तारीख
71st National Film Awards: शाहरुख-रानी ने जीता नेशनल अवॉर्ड, मोहनलाल को दादासाहेब फाल्के, देखें विजेताओं की पूरी लिस्ट
NCERT मॉड्यूल में बंटवारे का दर्द, जिन्ना कांग्रेस और माउंटबेटन दोषी
Bihar Medical College: निजी मेडिकल कॉलेजों की 50% सीटों पर सरकारी फीस पर हाईकोर्ट की रोक