Bihar Police Exam 2024: बिहार पुलिस सिपाही भर्ती का कैसा होगा एग्जाम पैटर्न और फिजिकल टेस्ट जानें डिटेल्स
Bihar Police Exam: बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई है, उम्मीदवार परीक्षा की तैयारी पूरे मन और निष्ठा से कर रहे हैं, लेकिन उम्मीदवारों के मन में कई तरह के सवाल भी आ रहे होगें जैसे परीक्षा के किस तरह की प्रश्न पूछे जाएंगे, पैटर्न क्या होगा, फिजिकल टेस्ट कैसा होगा इत्यादि.यहां देखिए तमाम सवालों के जवाब.
By Pranav Aditya | August 5, 2024 2:22 PM
Bihar Police Exam 2024: केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के द्वारा बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा कर दी गई है.परीक्षा की तिथि जारी होने के बाद उम्मीदवार परीक्षा की तैयारी में जुट गए है.जारी हुई तिथि के अनुसार परीक्षा 7 अगस्त से 28 अगस्त के बीच के अलग अलग तारीखों में आयोजित की जाएगी. परीक्षा को लेकर उम्मीदवारों के मन में कई तरह के सवाल दौड़ रहे हैं जैसे भर्ती परीक्षा का पैटर्न कैसा होगा, क्या फिजिकल परीक्षा के भी अंक होंगे.इन तमाम सवालों से जुड़ी जानकारी हम आपको देंगे.पढ़े डिटेल्ड जानकारी.
Bihar Police Exam 2024: यहां देखें एग्जाम पैटर्न
•बिहार पुलिस सिपाही भर्ती 2024 की परीक्षा में किन विषयों से सवाल पूछे जाएंगे आप यहां देख सकते हैं: हिन्दी, इंग्लिश, मैथ्स, सोशल साइंस के अंतर्गत हिस्ट्री, ज्योग्राफी, सिविक्स, इकोनॉमिक्स, वहीं साइंस के अंतर्गत (फिजिक्स, केमिस्ट्री, जूलॉजी, बॉटनी, जनरल नॉलेज इत्यादि.
•परीक्षा के लेवल को देखें तो लिखित परीक्षा का लेवल कक्षा 10वीं तक का होगा.परीक्षा में प्रश्न ओबेजक्टिव फॉर्मेट में पूछे जाएंगे.कुल 2 घंटे का वक्त दिया जाएगा जिसमें 100 प्रश्नों को हल करने होंगे. प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक दिया जाएगा.
•आपको बता दें लिखित परीक्षा को क्वालीफाई करना आपको बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के अगले पड़ाव तक लेकर जाएगा.लिखित परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों फिजिकल टेस्ट में शामिल होना होगा.फिजिकल टेस्ट में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में केवल 30 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने होंगे. लिखित परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा.
•शारीरिक परीक्षा भी 100 अंको की होगी, जिसमें 50 अंक की दौड़ होगी और गोला फेंक और ऊंची कूद 25-25 अंकों के लिए होगी.
एडमिट कार्ड हो चुकी है जारी देखें कैसे करें डाउनलोड
परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड ऑनलाइन मोड में आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है उम्मीदवार वेबसाइट पर अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षाएं राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर प्रतिदिन दोपहर 12.00 बजे से दोपहर 02.00 बजे तक एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी. ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने 21391 कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन किया है, वे सीएसबीसी की आधिकारिक वेबसाइट -https://www.csbc.bih.nic.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.