Bihar School Holiday: कल बंद रहेंगे राजधानी के सभी स्कूल, ये है ऐतिहासिक वजह

Bihar School Holiday: 22 अप्रैल 2025 को पटना में भारतीय वायुसेना का एयर शो होगा, जिसके कारण सभी स्कूल बंद रहेंगे. सूर्य किरण एरोबेटिक टीम के विमान मरीन ड्राइव पर करतब दिखाएंगे. मुख्य आयोजन 23 अप्रैल को होगा, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल होंगे. एयर शो के दौरान सुरक्षा इंतजाम और दर्शकों के लिए सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी.

By Govind Jee | April 22, 2025 12:00 AM
an image

Bihar School Holiday in Hindi: 22 अप्रैल 2025 को पटना के सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे. इसका कारण भारतीय वायुसेना द्वारा मरीन ड्राइव पर आयोजित एयर शो है, जिसमें सूर्य किरण एरोबेटिक टीम के विमान हवा में शानदार करतब दिखाएंगे. यह आयोजन बच्चों और आम नागरिकों के लिए वायुसेना की ताकत और तकनीकी कौशल को समझने का एक बेहतरीन अवसर है. एयर शो के दौरान पटना में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके. (Patna Air Force air show in Hindi)

Bihar School Holiday: एयर शो का मुख्य आयोजन 23 अप्रैल को

22 अप्रैल को एयर शो का पूर्वाभ्यास होगा, जबकि 23 अप्रैल को इस शो का मुख्य आयोजन होगा. इस दिन पटना में वायुसेना के विमान ऊंची उड़ान भरते हुए अद्भुत करतब दिखाएंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी 23 अप्रैल को इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. साथ ही, 23 अप्रैल को बिहार में वीर कुंवर सिंह की जयंती भी मनाई जाती है, जिससे यह एयर शो और भी खास बन जाएगा. इस दिन पटना के लोग वायुसेना के सैन्य प्रदर्शन को नजदीक से देख सकेंगे. (Patna Marine Drive air show in Hindi)

Patna schools closed April 22 in Hindi: सुरक्षा इंतजाम और दर्शकों के लिए सुविधाएं

एयर शो के दौरान पटना में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. दर्शकों के लिए मरीन ड्राइव क्षेत्र में बैठने की व्यवस्था, पार्किंग, शौचालय, चिकित्सा सुविधा और पानी की व्यवस्था की जाएगी. इसके अलावा, बम निरोधक दस्ते को तैनात किया जाएगा और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि एयर शो के दौरान कोई भी अप्रत्याशित घटना न हो. पटना के गंगा पथ क्षेत्र में एयर स्पेस को वायुसेना के लिए आरक्षित किया जाएगा, ताकि विमान आसानी से उड़ान भर सकें. 

Air show Patna 2025 in Hindi: गर्मी से बचने के लिए पानी साथ लाएं

एयर शो के दौरान मौसम गर्म रहेगा, इसलिए दर्शकों से अपील की गई है कि वे अपने साथ पानी लाकर खुद को हाइड्रेट रखें. साथ ही, उचित आरामदायक कपड़े पहनने की सलाह दी गई है. यह एयर शो न केवल वायुसेना की ताकत को दिखाने का एक मौका है, बल्कि यह बिहार के लोग और पर्यटकों के लिए एक यादगार अनुभव बनेगा. 

नोट: 22 अप्रैल 2025 को पटना में वायुसेना के एयर शो के कारण सभी स्कूल बंद रहेंगे. सूर्य किरण एरोबेटिक टीम के विमानों का प्रदर्शन मरीन ड्राइव पर होगा. स्कूलों के बंद होने के बारे में अंतिम जानकारी के लिए कृपया अपने स्कूल से संपर्क करें.

पढ़ें: Bihar School Holidays in April 2025: अप्रैल में बिहार के स्कूलों में इतने दिन की छुट्टी, यहां देखें लिस्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version