Bihar School Timing: बदल गई बिहार के स्कूलों की टाइमिंग, इतने बजे से चलेगी क्लास, देखें नया टाइम टेबल

Bihar School Timing: बिहार के सरकारी स्कूलों को लेकर अहम नोटिस जारी हुई है. जारी नोटिस के अनुसार प्रदेशभर के स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है. बिहार के सभी सरकारी स्कूलों के लिए कल यानी 7 अप्रैल से गर्मी और लू को ध्यान में रखकर बदलाव किया गया है.

By Ravi Mallick | April 6, 2025 4:15 PM
an image

Bihar School Timing: बिहार के शिक्षा विभाग की तरफ से नया टाइम टेबल जारी किया गया है. बिहार के सरकारी स्कूलों के लिए मॉडल टाइम टेबल निर्धारित किया गया है. इस निर्देश के अनुसार बिहार के सरकारी स्कूलों की टाइमिंग कल यानी 7 अप्रैल 2025 से बदल दी गई है. बता दें कि यह फैसला जून तक के लिए लिया गया है. यह आदेश पूरे राज्य के सरकारी प्रारंभिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में लागू होगा.

Bihar School Timing: क्या रहेगी स्कूलों की टाइमिंग?

बिहार शिक्षा विभाग की तरफ से जारी नोटिस के अनुसार, स्कूलों की टाइमिंग सुबह 06:30 बजे से होगी. वहीं, कक्षाएं 12:30 बजे दोपहर तक ही चलेंगी. बता दें कि, गर्मी के चलते सभी कक्षाएं 6 घंटे की ही चलेगी. बिहार सरकार शिक्षा विभाग द्वारा 7 अप्रैल 2025 से 1 जून 2025 तक के लिए गर्मी के कारण स्कूलों के संचालन हेतु निर्धारित नया टाइम टेबल दिया गया है. स्कूलों की पूरी टाइमिंग नीचे टेबल में देख सकते हैं.

क्रमसमयगतिविधि / घंटी
106:30 AMविद्यालय शुरू होने का समय
206:30 AM – 07:00 AMप्रार्थना आदि
307:00 AM – 07:40 AMपहली घंटी
407:40 AM – 08:20 AMदूसरी घंटी
508:20 AM – 09:00 AMतीसरी घंटी
609:00 AM – 09:40 AMमध्यांतर / MDM
709:40 AM – 10:20 AMचौथी घंटी
810:20 AM – 11:00 AMपांचवीं घंटी
911:00 AM – 11:40 AMछठी घंटी
1011:40 AM – 12:20 PMसातवीं घंटी (छात्रों के लिए छुट्टी)
1112:20 PM – 12:30 PMशिक्षकों की समीक्षा व योजना कार्य

नए टाइम टेबल के अनुसार इसमें 71,863 प्रारंभिक और 9,360 माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालय में यह नियम लागू होगा. मार्निंग में विद्यालयों के संचालन की व्यवस्था एक जून यानी गर्मी की छुट्टी होने के पूर्व तक बनी रहेगी. इससे संबंधित आदेश माध्यमिक शिक्षा निदेशक साहिला के हस्ताक्षर से शुक्रवार को जारी किया गया था.

पढ़ें: BSPHCL Recruitment 2025: बिहार में 12वीं के बाद कैसे मिलती है बिजली विभाग में नौकरी, सैलरी लाखों में

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version