Bihar School Timings in Hindi: राज्यभर में पड़ रही भीषण गर्मी ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है. दिन चढ़ते ही तेज धूप और लू ने बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को परेशान कर दिया है. स्वास्थ्य पर इसके प्रतिकूल असर को देखते हुए कई जिलों में जिला प्रशासन ने स्कूलों के समय में बदलाव किया है. कहीं दोपहर बाद की पढ़ाई पर रोक लगा दी गई है, तो कहीं कक्षाएं सिर्फ एक घंटे तक सीमित कर दी गई हैं.
मुजफ्फरपुर: 12 से 17 मई तक दोपहर बाद की कक्षाएं बंद
जिला प्रशासन ने 11 मई को आदेश जारी करते हुए कहा है कि 12 से 17 मई 2025 तक जिले के सभी सरकारी, निजी, सीबीएसई और आईसीएसई स्कूलों में दोपहर से पहले 11:30 बजे के बाद कोई भी शैक्षणिक गतिविधि नहीं चलेगी. आदेश का पालन सभी स्कूलों के लिए अनिवार्य होगा.
बेगूसराय: 13 से 25 मई तक दोपहर 11 बजे के बाद पढ़ाई बंद
बेगूसराय में लगातार बढ़ते तापमान को देखते हुए जिलाधिकारी ने 12 मई को आदेश जारी किया. इसके तहत 13 से 25 मई तक जिले के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में दोपहर 11 बजे के बाद कक्षाएं नहीं चलेंगी. यह कदम बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है.
सारण: 20 मई तक दोपहर 11 बजे के बाद नहीं होंगी कक्षाएं
सारण जिले में भीषण गर्मी को देखते हुए 12 मई को आदेश जारी किया गया. 20 मई तक जिले के सभी सरकारी, निजी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में 11 बजे के बाद पढ़ाई पर रोक लगा दी गई है.
#heatwave #SchoolTiming #DM #saran #chapra @IPRDBihar @BiharEducation_
— DISTRICT ADMlNISTRATION SARAN (@Saran_dm) May 12, 2025
बढ़ती गर्मी के प्रकोप को लेकर सभी सरकारी/निजी विद्यालयों (आंगनबाड़ी केंद्र सहित) एवं कोचिंग संस्थानों में शैक्षणिक गतिविधियों को 11:00 बजे पूर्वाह्न के बाद प्रतिबंधित किया गया है। इस संबंध में जिला दंडाधिकारी… pic.twitter.com/UPdxMZVMty
गया: 16 से 19 मई तक सिर्फ 1 घंटे चलेगी पढ़ाई
गया जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय की ओर से जारी आदेश के मुताबिक 16 से 19 मई तक स्कूलों और कोचिंग संस्थानों में कक्षाएं सिर्फ सुबह 10 से 11 बजे तक ही संचालित होंगी. पहले यह समय सुबह 8 से 12 बजे तक था. आदेश में कहा गया है कि सभी स्कूल व कोचिंग संस्थान इसका कड़ाई से पालन करें.
#Bihar: #Begusarai: बढ़ती गर्मी के प्रकोप को लेकर सभी सरकारी/निजी विद्यालयों (आंगनबाड़ी केंद्र सहित) में शैक्षणिक गतिविधियों को 11:00 बजे पूर्वाह्न के बाद प्रतिबंधित किया गया है। @DM_Begusarai pic.twitter.com/F1PF541esw
— आकाशवाणी समाचार, पटना (@airnews_patna) May 13, 2025
Bihar School Timings: बच्चों की सुरक्षा के लिए जरूरी सुझाव
गर्मी के इस दौर में अभिभावकों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण हो जाती है. बच्चों को लू से बचाने के लिए निम्न उपाय अपनाएं. दोपहर 11 बजे के बाद बच्चों को बाहर न निकलने दें. बच्चों को हल्के सूती कपड़े पहनाएं और तली-भुनी चीजों से परहेज कराएं. स्कूल से लौटने के बाद उन्हें पर्याप्त पानी, नींबू पानी या ORS दें ताकि शरीर में पानी की कमी न हो. यह सुनिश्चित करें कि बच्चे सुबह खाली पेट स्कूल न जाएं. बच्चों को घर में ठंडी जगह पर आराम करने दें और उनकी गतिविधियों पर नजर रखें.
पढ़ें: पाकिस्तान के छक्के छुड़ाने वाले एयर मार्शल भारती, झारखंड के इस स्कूल से की है पढ़ाई
BSSC CGL Vacancy: युवाओं को बड़ी राहत, बदली CGL परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तारीख
71st National Film Awards: शाहरुख-रानी ने जीता नेशनल अवॉर्ड, मोहनलाल को दादासाहेब फाल्के, देखें विजेताओं की पूरी लिस्ट
NCERT मॉड्यूल में बंटवारे का दर्द, जिन्ना कांग्रेस और माउंटबेटन दोषी
Bihar Medical College: निजी मेडिकल कॉलेजों की 50% सीटों पर सरकारी फीस पर हाईकोर्ट की रोक