BIT Mesra 34th Convocation Ceremony: बीआइटी मेसरा का 34वां दीक्षांत समारोह 16 नवंबर को जीपी बिड़ला ऑडिटोरियम में होगा. समारोह में बीआइटी मेसरा मेन कैंपस समेत अन्य छह ऑफ कैंपस-बीआइटी एक्सटेंशन लालपुर, यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक बीआइटी मेसरा, देवघर, पटना, नोएडा और जयपुर के 2715 विद्यार्थियों के बीच डिग्री बांटी जायेगी. समारोह की शुरुआत सुबह 10 बजे से शुरू होगी. मुख्य अतिथि राज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार होंगे. विभिन्न संकाय के सर्वश्रेष्ठ 17 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल से सम्मानित करेंगे. वहीं, विशिष्ट अतिथि भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान तिरुवनंतपुरम के संस्थापक निदेशक सह एयरो स्पेस साइंटिस्ट पद्मभूषण डॉ बयराना नागप्पा सुरेश होंगे. बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के चेयरमैन सीके बिड़ला भी कार्यक्रम में शामिल होंगे. दीक्षांत समारोह में बीआइटी मेसरा समूह से पास आउट हो रहे 1824 विद्यार्थियों को यूजी डिग्री, 636 पीजी डिग्री, 152 डिप्लोमा और 103 पीएचडी डिग्री मिलेगी.
संबंधित खबर
और खबरें