Board Exams: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बिहार बोर्ड का रिजल्ट 20 मार्च से पहले जारी करने का लक्ष्य रखा है. इंटर वार्षिक परीक्षा 2024 की कॉपियों का मूल्यांकन 24 फरवरी से शुरू हो गया है. बिहार में चार मार्च तक इंटर उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य चलेगा. मूल्यांकन शुरू करने से पहले बीएसईबी ने कई दिशा-निर्देश जारी किए थे. आइये जानते हैं कि शिक्षक किन दिशा-निर्देश के तहत मूल्यांकन कर रहे हैं. मूल्यांकन कार्य एक ही पाली में नौ बजे से शाम पांच बजे तक किया जायेगाा. इंटर परीक्षा की कॉपियों की जांच के लिए पटना में सात केंद्र बनाये गये हैं. लगभग पूरे राज्य में 200 मूल्यांकन केंद्र बनाये गये हैं.
संबंधित खबर
और खबरें