Mary Kom Education: पढ़ाई से मिली ताकत, पंच से मिली पहचान, जानें कितनी पढ़ी लिखी हैं मैरी काॅम

Mary Kom Education: मैरी कॉम सिर्फ एक शानदार बॉक्सर ही नहीं, बल्कि पढ़ाई में भी उन्होंने बहुत मेहनत की और अच्छे नंबर पाए. मणिपुर के एक छोटे से गांव से निकलकर उन्होंने दिखाया कि पढ़ाई और खेल दोनों साथ में किए जा सकते हैं. उनकी कहानी आज के युवाओं के लिए एक बड़ी प्रेरणा है.

By Pushpanjali | April 9, 2025 2:01 PM
an image

Mary Kom Education: जब भी हम भारत की महान खिलाड़ियों की बात करते हैं, तो मैरी कॉम का नाम गर्व और सम्मान के साथ लिया जाता है. लेकिन रिंग में अपने मुक्को और पदकों से आगे, उनकी एक और कहानी है — शिक्षा की, संघर्ष की, और सपनों को पूरा करने की. मणिपुर के एक छोटे से गांव से निकलकर विश्व मंच पर देश का नाम रोशन करने वाली मैरी कॉम ने यह साबित कर दिया कि शिक्षा और खेल दोनों में संतुलन बनाकर भी सफलता हासिल की जा सकती है. सीमित संसाधनों, आर्थिक कठिनाइयों और सामाजिक चुनौतियों के बावजूद उन्होंने न सिर्फ मुक्केबाजी में बल्कि अपनी पढ़ाई में भी अच्छा प्रदर्शन किया. उनकी यह यात्रा हर उस युवाओं के लिए प्रेरणा है, जो कठिनाइयों के बीच भी कुछ कर दिखाने का सपना देखता है. आज इस लेख में हम आपको बताएंगे कितनी पढ़ी लिखी हैं मैरी काॅम और कहां से हुई है उनकी पढ़ाई.

किस स्कूल से पढ़ी हैं मैरी काॅम ? (Mary Kom School)

मैरी कॉम ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा मणिपुर के मोइरांग स्थित लोकटक क्रिश्चियन मॉडल हाई स्कूल से छठी कक्षा तक प्राप्त की. इसके बाद उन्होंने सेंट जेवियर कैथोलिक स्कूल, मोइरांग में आठवीं कक्षा तक पढ़ाई की. आठवीं के बाद उन्होंने आदिमजाति हाई स्कूल, इम्फाल में नौवीं और दसवीं की पढ़ाई की, लेकिन मैट्रिक परीक्षा पास नहीं कर पाईं. दोबारा परीक्षा देने के बजाय उन्होंने NIOS, इम्फाल से परीक्षा दी और बाद में चुराचांदपुर कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई पूरी की.

Also Read: Success Story: झारखंड की होनहार बेटी जिसने संभाला हजारीबाग का रामनवमी जुलूस, जानें IAS नैंसी सहाय की सफलता की कहानी

20 साल बाद लेंगी तलाक

HT के अनुसार, मशहूर बॉक्सर मैरी कॉम और उनके पति करुंग ओनलर, जिन्हें आमतौर पर ओनलर के नाम से जाना जाता है, पिछले कुछ समय से एक-दूसरे से अलग रह रहे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, 2022 के मणिपुर विधानसभा चुनाव में ओनलर की हार के बाद उनके रिश्ते में दरारें आनी शुरू हुईं. चुनावी नतीजों के बाद उनके बीच भावनात्मक और आर्थिक तनाव बढ़ने लगा, जिससे दोनों के संबंधों में खटास आ गई. बताया जा रहा है कि अलगाव के बाद मैरी कॉम अपने चार बच्चों के साथ फरीदाबाद में रहने लगी हैं, जबकि ओनलर दिल्ली में अपने परिजनों के साथ रह रहे हैं. दोनों के बीच बढ़ी यह दूरी अब उनके रिश्ते को लेकर अटकलों का विषय बन चुकी है.

Also Read: JAAT Star Cast Education: सनी देओल से लेकर रणदीप हुड्डा तक, जानें कौन कितना पढ़ा लिखा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version