BPSC 70th CCE: बीपीएससी ने 70वीं परीक्षा के पदों में बढ़ोतरी की अफवाहों पर लगाया विराम, सिर्फ इतने पदों पर होगी नियुक्ति

BPSC 70th CCE: BPSC ने एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में 501 पदों की वृद्धि नहीं की है. आयोग ने कहा है कि बढ़ोतरी की खबर पूरी तरह से भ्रामक और झूठी है.

By Anand Shekhar | January 21, 2025 5:39 PM
an image

BPSC 70th CCE: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा को रद्द करने की लगातार मांग हो रही है. इसके लिए आंदोलन भी किये जा रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर कई जगहों पर इस परीक्षा के तहत पदों की संख्या में बढ़ोतरी की जाने की खबर चल रही है. जिसका आयोग ने पूरी तरह से खंडन कर दिया है. आयोग ने नोटिस जारी कर स्पष्ट किया है कि परीक्षा विज्ञापन में पूर्व में प्रकाशित कुल 2035 पदों के लिए ही परीक्षा आयोजित की गई है और पदों की संख्या में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है.

2035 पदों पर ही होगी बहाली

दरअसल, हाल ही में कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि 70वीं BPSC परीक्षा में 501 पद बढ़ाए जाएंगे, जिससे कुल पदों की संख्या 2528 हो जाएगी. BPSC ने इन खबरों को पूरी तरह भ्रामक और असत्य बताया है. बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग ने मूल नोटिफिकेशन में 1957 पदों पर बहाली निकाली थी. जिसमें कई बार बढ़ोतरी की गई और इसे 2035 कर दिया गया था.

BPSC का स्पष्टीकरण

आयोग ने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट कर कहा है कि 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा पूर्व में विज्ञापित 2035 पदों के लिए ही आयोजित की गई है. पदों की संख्या में कोई बदलाव नहीं किया गया है. पदों में बढ़ोतरी की खबर पूरी तरह भ्रामक और असत्य है.

Also Read : Bihar News: गया-हावड़ा एक्सप्रेस में गोली मारकर युवक हत्या, ट्रेन में मर्डर कर फरार हुए अफराधी

अभ्यर्थियों से अपील

BPSC ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे भ्रामक खबरों पर ध्यान न दें तथा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित सूचनाओं पर ही भरोसा करें. आयोग ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल @BPSCOffice के माध्यम से भी यह जानकारी प्रसारित की है. अभ्यर्थी इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं.

Also Read : मोतिहारी में बनेगा स्टेडियम, CM नीतीश ने दिया आदेश, जमीन की जांच के लिए पहुंचे DM

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version