Bihar Board Result 2025: बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा खत्म, पेपर चेकिंग शुरू, जानें किस दिन आएगा रिजल्ट
Bihar Board Result 2025: बिहार बोर्ड की 12वीं परीक्षा की आंसर शीट्स की चेकिंग शुरू हो गई है. ऐसे में यहां देखें कब तक आएगा रिजल्ट.
By Pushpanjali | February 27, 2025 3:56 PM
Bihar Board Result 2025: बिहार बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं अब पूरी हो चुकी हैं. अब बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने इंटरमीडिएट (12वीं कक्षा) की आंसर शीट की चेकिंग आज 27 फरवरी 2025, गुरुवार से शुरू कर दिया है. यह मूल्यांकन राज्यभर में 100 से अधिक केंद्रों पर किया जाएगा. छात्रों के लिए यह एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है, क्योंकि इसके बाद ही उन्हें उनके परीक्षा परिणाम की जानकारी मिलेगी. मूल्यांकन केंद्रों पर शिक्षकों द्वारा उत्तर पुस्तिकाओं की जांच की जाएगी, और इसे पूरा होने में कुछ समय लगेगा. इस बार बिहार बोर्ड ने मूल्यांकन प्रक्रिया को पहले से अधिक बेहतर और पारदर्शी बनाने के लिए नई व्यवस्थाएं की हैं. जिन छात्रों ने इन परीक्षाओं में भाग लिया है, वे सभी अब अपने परिणाम का इंतजार कर रहे हैं.
पेपर चेकिंग के लिए गाइडलाइंस जारी
बिहार बोर्ड ने जानकारी दी है कि आंसर शीट की चेकिंग एक ही शिफ्ट में सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक किया जाएगा. इसके अनुसार, सभी मूल्यांकन केंद्रों पर काम शुरू करने से पहले, मूल्यांकन में शामिल सह परीक्षक, प्रधान परीक्षक, एमपीपी, कंप्यूटर विशेषज्ञ शिक्षक, कर्मचारी और सुपरवाइजर को सुबह 8 बजे तक केंद्र में पहुंचना होगा. इसके अलावा, बोर्ड ने उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की एक सीमा भी निर्धारित की है. प्रत्येक सह परीक्षक को प्रतिदिन कम से कम 45 और अधिकतम 55 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करना होगा. बोर्ड ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि मूल्यांकन में किसी भी प्रकार की अनियमितता पाई जाती है, तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
पिछले 5 सालों में कब-कब आया बिहार बोर्ड का परिणाम ?