NEET-JEE Free Coaching के शिक्षकों के लिए हो रही है नियुक्ति, जानें योग्यता सहित अन्य डिटेल

NEET-JEE Free Coaching in Bihar: बिहार में नीट और जेईई की फ्री कोचिंग व्यवस्था की शुरुआत की है. बिहार बोर्ड ने नीट, जेईई की फ्री कोचिंग में पढ़ाने के लिए योग्य शिक्षकों से आवेदन आमंत्रित किए हैं.

By Shaurya Punj | February 22, 2024 11:30 AM
an image

NEET-JEE Free Coaching in Bihar: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) अपने जेईई और एनईईटी मुफ्त कोचिंग कार्यक्रम के लिए शिक्षकों से आवेदन आमंत्रित कर रहा है. किसी कोचिंग संस्थान में फिजिक्स, केमेस्ट्री और बायोलॉजी में पढ़ाने का पिछला अनुभव रखने वाले उम्मीदवार बीएसईबी (BSEB) के मुफ्त कोचिंग कार्यक्रम में शिक्षण पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 29 फरवरी है और शिक्षक बिहार के एक या एक से अधिक जिलों में पढ़ाने के लिए आवेदन करने का विकल्प चुन सकते हैं.

NEET-JEE Free Coaching: यहां दी जाएगी फ्री कोचिंग

बीएसईबी द्वारा पटना, मुजफ्फरपुर, छपरा, दरभंगा, सहरसा, पूर्णिया, भागलपुर, मुंगेर और गया में मुफ्त कोचिंग कार्यक्रम प्रदान किए जाते हैं. शॉर्टलिस्ट किए गए शिक्षकों को 18 मार्च को एक डेमो क्लास देनी होगी. शिक्षक coaching.biharboardonline.com/TeacherForm/TeacherForm पर पंजीकरण कर सकते हैं.

NEET-JEE Free Coaching: इतनी मिलेगी सैलरी

डेमो क्लास के बाद चयनित शिक्षकों को मिलने वाली कुल वेतन का 20 प्रतिशत अतिरिक्त राशि प्रोत्साहन मानदेय के रूप में दी जाएगी.

UPSSSC Exam 2024: यूपी के इस विभाग में मिल रहा है 1 लाख से अधिक सैलरी की नौकरी करने का मौका

NEET-JEE Free Coaching: जानें योग्यता

जारी अधिसूचना के अनुसार, जो उम्मीदवार बीएसईबी की मुफ्त कोचिंग प्रोगाम के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं, उन्हें सरकारी स्कूल में गणित, भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान विषय में शिक्षक होने के साथ-साथ उनके पास इसके पहले प्रमुख कोचिंग संस्थान में न्यूनतम 1 वर्ष का शिक्षण अनुभव होना चाहिए. शिक्षक बिहार के एक या अधिक जिलों में पढ़ाने का विकल्प चुन सकते हैं. चयनित उम्मीदवारों को 18 मार्च को डेमो क्लास देने के लिए बुलाया जाएगा. ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version