Budget 2024: रोजगार और कौशल प्रशिक्षण के लिए तीन स्कीमें लॉन्च, जानें कैसे होगा युवाओं को फायदा
Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कौशल प्रशिक्षण और रोजगार के अंतर्गत तीन स्कीमें लॉन्च की हैं. इसके बारे में जानें विस्तार से
By Shaurya Punj | July 23, 2024 2:35 PM
Budget 2024 for Education and Employment: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट में रोजगार और कौशल प्रशिक्षण के लिए तीन स्कीमें लॉन्च की हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में बजट पेश करते हुए कहा कि इसमें रोजगार, कौशल विकास, एमएसएमई और मध्यम वर्ग पर विशेष रूप से ध्यान दिया गया है. आइए जानें बजट में शिक्षा और रोजगार से संबंधित इन योजनाओं के बारे में
30 लाख युवाओं को मिलेगा एक महीने का पीएफ योगदान
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में 2024-25 के लिए केंद्रीय बजट पेश किया. बजट में घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार नौकरी बाजार में प्रवेश करने वाले 30 लाख युवाओं को एक महीने का पीएफ (भविष्य निधि) योगदान देकर प्रोत्साहन देगी.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि कार्यक्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए देश में कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास स्थापित किए जाएंगे.
जलवायु-अनुकूल बीज विकसित किया जाएगा
वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार जलवायु-अनुकूल बीज विकसित करने के लिए निजी क्षेत्र, क्षेत्र विशेषज्ञों और अन्य को धन उपलब्ध कराएगी.
मनरेगा के अंतर्गत 100 दिनों का रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा
पहले से मौजूद योजना महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी यानी मनरेगा का लक्ष्य प्रत्येक परिवार के कम से कम एक सदस्य को एक वित्त वर्ष में 100 दिनों का रोजगार उपलब्ध कराना है.