Budget 2025: निर्मला सीतारमण ने दी बिहार को बड़ी सौगात, IIT पटना का होगा विस्तार

Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025-26 में एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) पटना का विस्तार किया जाएगा. इसके तहत संस्थान की छात्रावास क्षमता को भी बढ़ाया जाएगा, ताकि अधिक छात्रों को सुविधा मिल सके.

By Pushpanjali | February 1, 2025 11:50 AM
an image

Budget 2025 for Bihar: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने आज संसद में वित्त वर्ष 2025-26 का आम बजट पेश किया जिसमें उन्होनें यह घोषणा की है कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) पटना की क्षमता को बढ़ाया जाएगा. यह पहल देशभर में आईआईटी की क्षमता विस्तार योजना का हिस्सा है, जिसके तहत पांच आईआईटी में अतिरिक्त इन्फ्रास्ट्रक्चर जोड़ा जाएगा, जिससे 6,500 और छात्रों को प्रवेश मिल सकेगा. इस कदम का उद्देश्य तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में अधिक छात्रों को अवसर प्रदान करना और देशभर में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाना है. इसके अलावा, यह पहल आईआईटी संस्थानों में संसाधनों और सुविधाओं को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, ताकि छात्रों को बेहतर सीखने और अनुसंधान के अवसर मिल सकें. साथ ही वित्त मंत्री ने यह भी घोषणा की है कि IIT Patna के छात्रावास की क्षमता को भी बढ़ाया जाएगा.

संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version