Career in AI : नॉन-कोडिंग छात्रों के लिए भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सेक्टर में हैं जॉब के मौके

नॉन-कोडिंग बैकग्राउंड वाले छात्रों के लिए भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सेक्टर बेहतरीन संभावनाएं विकसित कर रहा है. जानें इनके बारे में...

By Prachi Khare | May 28, 2025 5:59 PM
an image

Career in AI : आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) सेक्टर में कई नॉन-कोडिंग एआई जॉब्स उपलब्ध हैं. इनमें एआई प्रोडक्ट मैनेजमेंट, डेटा एनालिस्ट, लेबलिंग, बिजनेस एनालिसिस एवं एआई एथिक्स आदि शामिल हैं. ये जॉब्स एआई प्रोजेक्ट की सफलता पर फोकस करती हैं, जिसमें डेटा एनालिसिस, क्वालिटी एश्योरेंस और एथिकल एआई स्टैंडर्ड का पालन किया जाता है. इन जॉब्स में से किसी भी पद के लिए कोडिंग के टेक्निकल ज्ञान की आवश्यकता नहीं होती, बल्कि ऐसे व्यक्ति की आवश्यकता होती है, जो अपने एआई के ज्ञान को समस्या, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट और एनालिटिकल स्किल्स के साथ लागू कर सकते हैं. 

एआई प्रोडक्ट मैनेजर : ये प्रोफेशनल्स डेटा साइंटिस्ट्स एवं इंजीनियर्स के साथ मिलकर काम करते हैं. ये सुनिश्चित करते हैं कि तैयार प्रोडक्ट बिजनेस की आवश्यकताओं को पूरा करता है या नहीं. 

बिजनेस एनालिस्ट : बिजनेस एनालिस्ट एआई-आधारित सूचनाएं प्रदान करते हैं, जो कंपनी की रणनीतियों को सफल बनाने में मदद करती हैं. 

एआई एथिसिस्ट : एआई सिस्टम और समाधानों के विकास के दौरान नैतिक पहलुओं को ध्यान में रखा जा रहा है या नहीं, यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी एआई एथिसिस्ट की होती है. इनकी सामान्य जिम्मेदारियों में नैतिक विचारों के आधार पर एआई प्रोडक्ट्स डेवलप करना और कार्यान्वयन प्रक्रिया के दौरान नियमों और मानकों का पालन सुनिश्चित करना शामिल है. 

इसे भी पढ़ें : Indian Army recruitment 2025 : भारतीय सेना में 54वीं टेक्निकल एंट्री स्कीम के तहत होगी 90 पदों पर नियुक्ति

एआई नॉन-टेक्निकल रिसर्चर : ये प्रोफेशनल विशेष रूप से एआई के सोशल, इकोनॉमिक एवं फिलोसॉफिकल पहलुओं पर ध्यान केंद्रित करते हैं. इनके द्वारा किये गये शोध प्रोफिशिएंसी में सुधार, व्यवसाय में होनेवाले परिवर्तन, जोखिमों की पहचान आदि का अनुमान लगाने में सहायक होते हैं.  

एआई सॉल्यूशन कंसल्टेंट : ये प्रोफेशनल कंपनियों को विभिन्न एआई कंपोनेंट्स जैसे चैटबॉट्स, वर्चुअल असिस्टेंट्स एवं मशीन लर्निंग द्वारा संचालित अन्य सेवाओं को क्रिएट एवं इंप्रूव करने में मदद करते हैं. ये विशेष रूप से प्रोजेक्ट को पूरी लाइफ-साइकिल के दौरान एग्जीक्यूट करने में कुशल होते हैं और स्ट्रेटजी डेवलपमेंट, टेक्निकल असिस्टेंस और सॉल्यूशन इंप्लीमेंटेशन जैसे क्षेत्रों में मदद करते हैं. इन्हें यह भी पता होता है कि सबसे प्रभावी एआई सॉल्यूशन तैयार करने के लिए कौन से टैलेंट एवं टूल आवश्यक हैं. 

इसके अलावा नॉन-कोडिंग बैकग्राउंड वाले छात्रों के लिए एआई में सोशल मीडिया स्ट्रैटेजिस्ट, एआई पॉलिसी एंड रेगुलेशन स्पेशलिस्ट, एआई सेल्स एंड मार्केटिंग स्पेशलिस्ट, एआई यूएक्स डिजाइनर, एआई आर्टिस्ट, एआई राइटर, एडिटर एवं फैक्ट-चेकर आदि करियर ऑप्शंस भी उपलब्ध हैं.  

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version