CBSE 10th Class Result: सैनिक की बेटी शोभा को मिला 96.2 फीसदी अंक, ऐसे हासिल की सफलता

CBSE 10th Class Result: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से हाल ही में जारी किए गए 10वीं कक्षा के रिजल्ट में पटना की शोभा कुमारी ने शानदार सफलता हासिल की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2023 7:37 PM
an image

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से हाल ही में जारी किए गए 10वीं कक्षा के रिजल्ट में पटना की शोभा कुमारी ने शानदार सफलता हासिल की है. उन्होंने इस परीक्षा में 96.2 प्रतिशत अंक हासिल किए. पटना के सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल की छात्रा शोभा ने हर विषय में बेहतर प्रदर्शन किया. उन्होंने इस शानदार सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और स्कूल के शिक्षकों को दिया.

शोभा के माता-पिता का नाम संतोष कुमार और कमली देवी है. शोभा के पिता संतोष कुमार सेना में कार्यरत हैं, जबकि मां गृहणी हैं. इनका परिवार पटना एम्स गोलंबर के पास रहता है.शोभा ने कहा कि इस परिणाम से बहुत उत्साहित हूं. मुझे उम्मीद है कि 12वीं में भी ऐसा ही परिणाम आएगा. उन्होंने कहा कि स्कूल के शिक्षक और माता-पिता के उत्साहवर्धन से ही मुझे ये सफलता मिली है.

वहीं, पटना के सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल की निदेशक अनुपम सिंह ने कहा कि शोभा की सफलता ने स्कूल ही नहीं बल्कि पूरे शहर को गौरवान्वित किया है. शोभा बहुत ही मेधावी छात्रा है. हमें भरोसा है कि वह आगे चलकर बड़ा मुकाम हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि हम उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं. हमारे स्कूल के सभी विद्यार्थी सीबीएसई की 10वीं परीक्षा में सफल रहे हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version