CBSE 10th Result 2025: सीबीएसई में नवोदय स्कूल का दबदबा कायम, 99.49% स्टूडेंट्स पास
CBSE 10th Result 2025: CBSE 10वीं रिजल्ट 2025 में नवोदय विद्यालयों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है. इस साल 99.29% छात्र पास हुए हैं, जिससे नवोदय ने फिर से अपना दबदबा साबित कर दिया. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और अनुशासन की वजह से नवोदय स्कूलों का परिणाम लगातार बेहतर रहा है. छात्र cbse.gov.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
By Shubham | May 13, 2025 1:26 PM
CBSE 10th Result 2025 in Hindi: CBSE 10th Result 2025 में एक बार फिर नवोदय विद्यालय ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी मजबूत स्थिति को साबित किया है. इस साल नवोदय के 99.49% छात्र पास हुए हैं जो कि राष्ट्रीय औसत से काफी ऊपर है. नवोदय स्कूलों की अनुशासित पढ़ाई, बेहतर मार्गदर्शन और गुणवत्ता युक्त शिक्षा का यह नतीजा है. ग्रामीण और दूरदराज क्षेत्रों में स्थित होने के बावजूद नवोदय स्कूलों ने साबित किया है कि अगर संसाधन और समर्पण हो, तो शानदार परिणाम हासिल किए जा सकते हैं. यह सफलता छात्रों, शिक्षकों और स्कूल प्रबंधन के समर्पण का परिणाम है.
सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट जारी (CBSE 10th Result 2025)
बोर्ड की ओर से रिजल्ट के संबंध में ऑफिशियल घोषणा कर दी गई है. इस साल छात्र अपनी मार्कशीट सिर्फ CBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर ही नहीं, बल्कि डिजीलॉकर ऐप या वेबसाइट पर भी देख सकेंगे. रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को 6 अंकों का सिक्योरिटी पिन दिया गया है, जो उनके स्कूलों के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा है.