CBSE 12th Topper Story: दुकानदार के बेटे ने सीबीएसई बोर्ड 12वीं में लहराया था परचम, बोकारो के हिमांशू को 98.6% मार्क्स

CBSE 12th Topper Story: झारखंड के बोकारो जिले के एक छोटे से गांव के रहने वाले हिमांशु अग्रवाल ने यह साबित कर दिया कि अगर मेहनत और समर्पण हो, तो सीमित संसाधनों में भी सफलता हासिल की जा सकती है. SAI इंटरनेशनल स्कूल, भुवनेश्वर के छात्र हिमांशु ने सीबीएसई 2024 की 12वीं परीक्षा में 98.6% अंक प्राप्त कर साइंस स्ट्रीम में स्कूल टॉपर का खिताब अपने नाम किया.

By Pushpanjali | May 13, 2025 12:02 PM
an image

CBSE 12th Topper Story: जब सपने ऊंचे हों और इरादे मजबूत, तो कोई भी रास्ता मुश्किल नहीं होता. सीमित संसाधनों में भी अगर मेहनत और समर्पण का दीप जलाया जाए, तो सबसे बड़ी मंजिल भी हासिल की जा सकती है. ऐसा ही कर दिखाया है झारखंड के रहने वाले हिमांशु अग्रवाल ने, जिन्होंने यह साबित कर दिया कि सफलता संसाधनों की मोहताज नहीं होती. झारखंड के बोकारो जिले के एक छोटे से गांव से ताल्लुक रखने वाले हिमांशु अग्रवाल ने मेहनत और लगन की मिसाल पेश करते हुए सीबीएसई 2024 12वीं की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है. SAI इंटरनेशनल स्कूल, भुवनेश्वर के छात्र हिमांशु ने साइंस स्ट्रीम में 98.6% अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर का खिताब अपने नाम किया है.

शिक्षकों और परिवार का भरपूर समर्थन

हिमांशु अग्रवाल की इस शानदार सफलता के पीछे उनके शिक्षकों और परिवार का अमूल्य सहयोग एक प्रमुख आधार रहा. एक मीडिया इंटर्व्यु के दौरान हिमांशु ने कहा, “मैं अक्सर अपने शिक्षकों से अपने डाउट क्लियर करता था. मेरे पास उनके मोबाइल नंबर थे और स्कूल के बाद अगर कोई सवाल होता, तो मैं उन्हें कॉल कर लिया करता था.” इसके साथ ही, उन्होंने स्कूल द्वारा उपलब्ध कराई गई टेस्ट की उत्तर पुस्तिकाओं का विश्लेषण कर अपनी तैयारी को लगातार बेहतर बनाया. हिमांशु की यह कहानी बताती है कि सही मार्गदर्शन, सकारात्मक वातावरण और अपनों का समर्थन किसी भी छात्र को ऊंचाइयों तक पहुंचाने में कितनी अहम भूमिका निभाते हैं.

MBBS करना चाहते हैं हिमांशु

हिमांशु अग्रवाल ने हाल ही में NEET UG 2024 की परीक्षा दी है और अब उनका सपना है कि वे AIIMS जैसे बड़े संस्थान से एमबीबीएस करें. अपने लक्ष्य के बारे में हिमांशु कहते हैं, “मैं एक डॉक्टर बनना चाहता हूं और देश के स्वास्थ्य क्षेत्र में मदद करना चाहता हूं.” उनकी मेहनत और समर्पण उनकी पढ़ाई में साफ दिखाई देता है. हिमांशु का सपना न केवल उनके लिए, बल्कि दूसरों के लिए भी प्रेरणा देने वाला है.

Also Read: Success Story: सिक्योरिटी गार्ड की बेटी ने UPSC में रचा इतिहास, हिन्दी मीडियम से टॉपर, विकास दिव्यकीर्ति भी हुए फैन 

Also Read: Success Story: परिवार में भरे हुए हैं IAS और IPS, पिता चुनाव आयुक्त, बेटियों के साथ दामादों ने UPSC में गाड़ा झंडा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version