CBSE Board Exam 2025: रांची-सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा शनिवार को एक साथ पूरे देश में शुरू हुई. पहले ही दिन 10वीं बोर्ड की परीक्षा में अव्यवस्था दिखी. इस कारण रांची के आर्मी पब्लिक स्कूल के परीक्षा केंद्र में 94 विद्यार्थियों को 6:30 घंटे तक बैठना पड़ा. इस दौरान विद्यार्थियों को परीक्षा को लेकर मानसिक तनाव झेलते हुए भूखे-प्यासे भी रहना पड़ा.
94 प्रश्नपत्र कम थे
जानकारी के अनुसार, आर्मी पब्लिक स्कूल में सीबीएसई 10वीं बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया है. यहां सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी, जी एंड एच, डीपीएस ग्रेटर व विकास विद्यालय के विद्यार्थियों का सेंटर है. विद्यार्थी सुबह 9:30 बजे से स्कूल में प्रवेश करने लगे. वहीं, जब परीक्षा केंद्र में विद्यार्थियों के बीच प्रश्नपत्र का वितरण प्रारंभ किया गया तो 94 प्रश्नपत्र कम थे. जिसके कारण डीपीएस ग्रेटर के विद्यार्थियों को प्रश्नपत्र के लिए इंतजार करने को कहा गया. इसके बाद अंग्रेजी विषय के तीन सेट प्रश्नपत्र की फोटोकॉपी करायी गयी.
दोपहर 12 बजे से ली गयी इनकी परीक्षा
विद्यार्थियों से कहा गया कि उन्हें प्रश्नपत्र हल करने के लिए निर्धारित 3:00 घंटे का समय दिया जायेगा, जब उन्हें प्रश्नपत्र मिलेगा. विद्यार्थियों को दोपहर 12:05 बजे प्रश्नपत्र दिया गया और दोपहर 3:05 बजे उत्तरपुस्तिका उनसे ली गयी. वहीं, आर्मी स्कूल के प्राचार्य अभय सिंह ने कहा कि चार सेट प्रश्नपत्र कम मिला था, जिसमें कुल 94 प्रश्नपत्र थे. विद्यार्थियों को प्रश्नपत्र की फोटोकॉपी कर दी गयी. इस कारण 94 विद्यार्थियों का परीक्षा दोपहर 12:05 बजे से शुरू हुई. उन्हें उत्तर लिखने के लिए निर्धारित 3:00 घंटे का समय दिया गया. आर्चायकुलम स्कूल को 10वीं की मान्यता नहीं मिलने के कारण स्कूल के विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन ग्रेटर डीपीएस स्कूल से कराया गया है. वहीं सीबीएसई की सिटी को-ऑर्डिनेटर परमजीत कौर से दूरभाष पर संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने जवाब नहीं दिया.
ये भी पढ़ें: रांची में 24 केंद्रों पर शुरू हुई CBSE 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा, छात्रों ने कहा-आसान थे अंग्रेजी के प्रश्नपत्र