CBSE Topper From Bihar: बिहार की बेटियों ने फिर मारी बाजी, यहां देखें टॉपर्स की लिस्ट
CBSE Topper From Bihar: बिहार बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षाओं में इस साल भी राज्य की बेटियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. टॉपर्स लिस्ट में कई छात्राओं ने स्थान हासिल कर एक बार फिर अपना परचम लहराया है। यहां जानें किसने पाया टॉप स्थान.
By Pushpanjali | May 14, 2025 12:02 PM
CBSE Topper From Bihar: सीबीएसई ने मंगलवार को 12वीं और 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. रिजल्ट में पटना जोन (विहार-झारखंड) के स्टूडेंट्स का प्रदर्शन पिछले साल से खराब रहा है. 12वीं में इस बार पटनी जोन के 82.86% स्टूडेंट्स सफल हुए हैं. पिछले वर्ष 2024 में पटना जोन के 83.59% स्टूडेंट्स सफल हुए थे. पटना जोन में 2023 में 85.47% और वर्ष 2022 में 91.20% स्टूडेंट्स सफल रहे थे. इस बार पटना जोन का रिजल्ट पिछले साल की तुलना में 0.73% कम रहा. वहीं, इस बार 10वीं में पटना जोन से 91.90% स्टूडेंट्स सफल हुए हैं, जो पिछले वर्ष से 1.01% कम है. वर्ष 2024 में 10वीं में पटना जोन से 92.91% स्टूडेंट्स सफल हुए थे.
स्टेट टॉपर : 10वीं में मधेपुरा की सृष्टि को मिला 99.6% अंक
मधेपुरा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 20 की सृष्टि प्रिया सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा में पूर्णांक पांच सौ में से 498 नंबर लाकर राज्य टॉपर बनी है. सृष्टि न्यू मॉडर्न पब्लिक स्कूल बिहारीगंज की छात्रा है. सृष्टि ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व शिक्षकों को दिया. सृष्टि ने कहा कि अभी भी इस इलाके में अच्छे डॉक्टर की कमी है, लिहाजा वह डॉक्टर बनना चाहती है. सृष्टि ने तैयारी के बारे में बताया कि वह रात 10:00 बजे तक सो जाती थी. सुबह 5:30 उठ जाती थी. एनसीईआरटी की किताबे सबसे बेहतर होती है, जो विषय को सरलता से समझने का अवसर देती है.
12 वीं आर्ट्स : छपरा की निकिता को मिले 98.4 प्रतिशत अंक
सीबीएसइ 12वीं परीक्षा के परिणामों में सोलंकी इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा निकिता रानी ने 98.4% अंकों के साथ आर्ट्स संकाय में बिहार में टॉप कर विद्यालय का नाम रोशन किया है. निकिता की इस ऐतिहासिक सफलता ने न केवल विद्यालय बल्कि पूरे जिले को गर्व से भर दिया है.
12वीं साइंस पटना के अंकित को 98.8%
छपरा, पटना के बेली रोड स्थित केवि के छात्र अंकित को 12वीं साइंस स्ट्रीम में 98.8% अंक मिला है.