इतने फीसदी बच्चे हुए पास (CBSE 10th Result Passing Percentage of UP)
CBSE बोर्ड में उत्तर प्रदेश के बच्चों का नतीजे काफी शानदार रहे हैं. 10वीं बोर्ड के एग्जाम में यूपी के बच्चों की पासिंग परसेंटेज की बात करें, तो 90 फीसदी बच्चों ने परीक्षा पास किया है. पूरे देश में इस बार लड़कियों ने परचम लहराया है, क्योंकि लड़कियों के पासिंग परसेंटेज 95 फीसदी रहा और लड़कों का 91 फीसदी रहा है. उत्तर प्रदेश के शामली जिले की रहने वाली सावी जैन ने पूरे देश में टॉप कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. सावी ने कुल 500 में से 499 अंक हासिल किए हैं और ऑल इंडिया रैंक 1 प्राप्त की है. सावी स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल, शामली की छात्रा हैं.
यह भी पढ़ें- CBSE Board Class 12th Topper 2025: यूपी में दुकानदार की बेटी बनीं टॉपर, सावी जैन को 500 में 499 मार्क्स
प्रयागराज रीजन टॉप पर (CBSE 10th Result 2025)
CBSE बोर्ड ने यूपी के 75 जिलों को 3 रीजनल सेंटर में बंटे हुए हैं. ऐसे में सबसे ज्यादा प्रयागराज के 91.01 फीसदी बच्चे पास हुए, जो कि 14वें नंबर पर रहा, जबकि नोएडा 15वें नंबर पर है, यहां का पासिंग परसेंटेज 89.41 फीसदी रहा है.
CBSE 10th Result 2025 OUT: कैसे चेक करें? (CBSE 10th Result in Hindi)
- कैंडिडेट्स सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट results.cbse.nic.in या cbse.gov.in पर जाएं.
- पेज ओपन होने के बाद सीबीएसई कक्षा 10वीं या 12वीं के स्कोरकार्ड 2025 लिए लिंक पर क्लिक करें.
- अपना आवेदन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें.
- अब अपनी मार्कशीट की पीडीएफ कॉपी डाउनलोड करें.
- रिजल्ट चेक करने के बाद भविष्य के लिए प्रिंट आउट लें.