CBSE Board Result Date 2025: क्या आज आएंगे सीबीएसई 10वीं-12वीं के नतीजे? बोर्ड ने तोड़ी चुप्पी, जानें क्या कहा

CBSE Board Result Date 2025: सीबीएसई 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2025 को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह फैल रही है. बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि रिजल्ट 2 मई को जारी नहीं किया जाएगा. छात्रों से अनुरोध किया गया है कि वे केवल आधिकारिक सूचना पर ही भरोसा करें. रिजल्ट जल्द ही cbse.gov.in पर जारी किया जाएगा.

By Govind Jee | May 2, 2025 6:35 AM
an image

CBSE Board Result Date 2025 in Hindi: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 देने वाले लाखों छात्र इन दिनों अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया और कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि CBSE बोर्ड परिणाम 2 मई 2025 को सुबह 11 बजे घोषित किया जाएगा. हालांकि, अब बोर्ड की ओर से इन खबरों पर आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने आ गई है. 

CBSE के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इंडिया टुडे से बातचीत में स्पष्ट किया है कि 2 मई को 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी नहीं होगा. उन्होंने कहा कि अभी रिजल्ट जारी करने की कोई तारीख तय नहीं की गई है और न ही बोर्ड ने कोई आधिकारिक घोषणा की है. ऐसे में छात्र और अभिभावक किसी अफवाह या अनधिकृत खबरों पर ध्यान न दें. (CBSE Board 2025 Result Date and Time in Hindi)

CBSE Board Result Date 2025: 42 लाख से ज्यादा छात्रों ने दी थी परीक्षा

CBSE 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2025 में कुल 42,00,237 छात्रों ने हिस्सा लिया था. इनमें से 10वीं कक्षा के 24,12,072 छात्र और 12वीं कक्षा के 17,88,165 छात्र शामिल थे. परीक्षा पूरी हो चुकी है और बोर्ड द्वारा रिजल्ट जारी करने की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. 

बता दें कि बिहार बोर्ड, यूपी बोर्ड और CISCE द्वारा ICSE व ISC बोर्ड के नतीजे पहले ही जारी किए जा चुके हैं. इसके अलावा कई राज्यों ने भी या तो अपना रिजल्ट जारी कर दिया है या फिर तारीख घोषित कर दी है. इसी वजह से CBSE रिजल्ट को लेकर छात्रों में उत्सुकता और अफवाहें दोनों बढ़ गई हैं.

पढ़ें: UPSC Calendar 2025 OUT: यूपीएससी परीक्षाओं का कैलेंडर जारी, जानें कब होगा कौन सा एग्जाम

CBSE Board Result Date 2025: कहां और कैसे चेक करें सीबीएसई 10वीं और 12वीं के नतीजे

CBSE का रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से जारी किया जाएगा.  छात्र निम्नलिखित तरीकों से अपना परिणाम देख सकेंगे:

  • CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या results.cbse.nic.in पर जाएं.
  • ‘Senior School Certificate Examination (Class XII) Result 2025’ या ‘Secondary School Examination (Class X) Result 2025’ लिंक पर क्लिक करें.
  • अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड आईडी दर्ज करें.
  • ‘Submit’ पर क्लिक करें.
  • स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखाई देगा. इसे डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकाल लें.

ये भी पढ़ें: Success Story: देश को मिली यंगेस्ट IAS, 21 साल की आस्था ने बिना कोचिंग UPSC में गाड़ा झंडा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version