CBSE Important Notice: सीबीएसई ने जारी की NCF 2023 की गाइडलाइन, बोर्ड के नोटिस में और क्या?
CBSE Important Notice: CBSE ने NCF 2023 के तहत स्कूलों के लिए नई भाषा गाइडलाइन जारी की है. सभी स्कूलों को मई 2025 के अंत तक जरूरी कदम उठाने होंगे, जिसमें भाषा समिति बनाना और शिक्षक प्रशिक्षण शामिल है. यह बदलाव बहुभाषी शिक्षा को बढ़ावा देगा. जुलाई से कक्षा में इसका असर दिखेगा. स्कूलों को समय पर तैयारी करनी होगी.
By Shubham | May 23, 2025 8:45 AM
CBSE Important Notice in Hindi: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने एनसीएफ 2023 (नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क) के तहत भाषा शिक्षण के लिए एक नई कार्य योजना जारी की है. इस योजना के अनुसार, सभी सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों को मई 2025 के अंत तक जरूरी तैयारियां पूरी करनी होंगी. इस दिशा-निर्देश का उद्देश्य सभी छात्रों को उनकी मातृभाषा में मजबूत आधार देना और बहुभाषी शिक्षा को बढ़ावा देना है. यहां आप सीबीएसई के नोटिस के बारे में विस्तार से समझ सकते हैं.
स्कूलों को करना होगा ये काम (CBSE Important Notice)
एनसीएफ कार्यान्वयन समिति बनाना– मई 2025 के अंत तक स्कूलों को एक समिति बनानी होगी जो छात्रों की भाषाई जरूरतों का आकलन करेगी और भाषा शिक्षण सामग्री तैयार करवाएगी.
शिक्षक प्रशिक्षण– जुलाई 2025 से पहले सभी शिक्षकों को बहुभाषी शिक्षण और मूल्यांकन के लिए प्रशिक्षित करना अनिवार्य है.
सिलेबस में बदलाव– R1 को मातृभाषा और R2 को दूसरी भाषा के रूप में लागू करने के निर्देश दिए गए हैं.
मंथली रिपोर्टिंग– 5 जुलाई 2025 से स्कूलों को अपनी प्रगति की रिपोर्ट CBSE को देनी होगी.
समावेशी शिक्षा– RPWD अधिनियम 2016 के अनुसार विशेष जरूरतों वाले छात्रों को अतिरिक्त सहायता और सुविधा दी जाएगी.
सीबीएसई यह सुनिश्चित करना चाहता है कि सभी स्कूल बहुभाषी और समावेशी शिक्षा (inclusive education) को अपनाएं. इसके लिए अकादमिक पर्यवेक्षक स्कूलों का निरीक्षण भी कर सकते हैं. इस नई योजना से छात्रों को अपनी भाषा में बेहतर सीखने का मौका मिलेगा और शिक्षकों को नए तरीके अपनाने का अवसर.