CBSE Important Notice: NCERT ने इन कक्षाओं के लिए शुरू किए 28 फ्री ऑनलाइन कोर्स, SWAYAM पोर्टल से करें एनरोलमेंट

CBSE Important Notice: एनसीईआरटी ने कक्षा 11 और 12 के लिए 28 मुफ्त ऑनलाइन कोर्स शुरू किए हैं, जो SWAYAM पोर्टल पर उपलब्ध हैं. इन कोर्स में गणित, विज्ञान, अंग्रेजी जैसे विषय शामिल है. छात्र 1 सितंबर 2025 तक एनरोल कर सकते हैं और 10 से 15 सितंबर के बीच फाइनल परीक्षा दे सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए लेख अंत तक पढ़ें-

By Shubham | May 19, 2025 7:15 AM
an image

CBSE Important Notice: राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने शिक्षा मंत्रालय के SWAYAM पोर्टल के माध्यम से कक्षा 11 और 12 के छात्रों के लिए 28 मुफ्त ऑनलाइन कोर्स शुरू किए हैं. इन कोर्स का मकसद छात्रों को गुणवत्तापूर्ण और इंटरएक्टिव डिजिटल शिक्षा उपलब्ध कराना है, ताकि वे कहीं से भी पढ़ाई कर सकें. यहां आप इन कोर्सेज से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट देख सकते हैं.

कोर्सेज में इन सब्जेक्ट्स पर फोकम कर (CBSE Important Notice)

गणित, भौतिकी, रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान, लेखा शास्त्र, बिजनेस स्टडी, अर्थशास्त्र, भूगोल, मनोविज्ञान, समाजशास्त्र और इंग्लिश. कोर्सेज की शुरुआत 16 अप्रैल 2025 से हो चुकी है और ये 15 सितंबर 2025 तक चलेंगे. छात्र SWAYAM पोर्टल (swayam.gov.in) या मोबाइल ऐप के माध्यम से इन कोर्स में मुफ्त में एनरोलमेंट कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- PhD Admission 2025: IIMC शुरू करेगा मास कम्युनिकेशन और जर्नलिज्म में पीएचडी, चेक करें नोटिफिकेशन

CBSE Important Notice : महत्वपूर्ण तिथियां

  • एनरोलमेंट की आखिरी तारीख: 1 सितंबर 2025
  • एग्जाम रजिस्ट्रेशन: 7 से 9 सितंबर 2025
  • फाइनल एग्जाम: 10 से 15 सितंबर 2025
  • कोर्स समाप्ति: 15 सितंबर 2025..

इन कोर्स का उद्देश्य (CBSE Important News)

  • छात्रों को ऑनलाइन और इंटरएक्टिव तरीके से पढ़ाई का मौका
  • बोर्ड परीक्षा और हायर एजुकेशन के लिए ठोस तैयारी
  • फ्री सर्टिफिकेट और राष्ट्रीय स्तर का कंटेंट
  • शिक्षकों, छात्रों और स्कूलों के लिए उपयुक्त

कैसे करें एनरोलमेंट? (CBSE Important News)

  • SWAYAM पोर्टल या ऐप पर जाएं
  • अकाउंट बनाएं या लॉगिन करें
  • कोर्स सेक्शन में जाकर NCERT द्वारा प्रदान किए गए कोर्स चुनें
  • 1 सितंबर से पहले कोर्स में नामांकन पूरा करें.

इसे भी पढ़ें- JNVST Winter Bound Result 2025 OUT: कक्षा 6 के छात्रों के लिए जेएनवीएसटी रिजल्ट जारी, navodaya.gov.in पर देखें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version