CBSE New Notice: सीबीएसई रिजल्ट के बाद नई नोटिस… छात्र बढ़वा सकेंगे अपना नंबर!

CBSE New Notice: सीबीएसई रिजल्ट के बाद रीचेकिंग और रीवैल्यूएशन प्रक्रिया शुरू होगी. छात्र उत्तर पुस्तिका की फोटो कॉपी, मार्क्स वेरिफिकेशन और रीवैल्यूएशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. प्रक्रिया में बदलाव कर पारदर्शिता बढ़ाई गई है. अंतिम अंक ही मान्य होंगे.

By Govind Jee | May 18, 2025 7:04 PM
an image

CBSE New Notice in Hindi: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणामों की पुनः जांच (रीचेकिंग) और पुनर्मूल्यांकन (रीवैल्यूएशन) की प्रक्रिया का शेड्यूल जारी करने वाला है. जो छात्र अपने अंकों से संतुष्ट नहीं हैं, वे इस प्रक्रिया के तहत सुधार की मांग कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा. 

CBSE New Notice: बदला हुआ प्रक्रिया का क्रम

CBSE ने 2025 के रिजल्ट से पहले रीवैल्यूएशन प्रक्रिया में अहम बदलाव किया है. अब छात्रों को सबसे पहले अपनी उत्तर पुस्तिका की फोटो कॉपी प्राप्त करनी होगी. इसके बाद ही वे अंक सत्यापन (Verification of Marks) या रीवैल्यूएशन (Re-evaluation) के लिए आवेदन कर सकेंगे. यह बदलाव छात्रों को अधिक पारदर्शिता और सही निर्णय लेने का अवसर देगा. 

उत्तर पुस्तिका की फोटो कॉपी कैसे प्राप्त करें?

छात्र सबसे पहले अपनी उत्तर पुस्तिका की स्कैन्ड कॉपी प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें CBSE की वेबसाइट पर जाना होगा, वहां ‘Apply for Answer Book’ विकल्प पर क्लिक करके रोल नंबर, कक्षा और विषय की जानकारी भरनी होगी. तय शुल्क जमा करने के बाद उत्तर पुस्तिका की कॉपी डाउनलोड की जा सकती है. 

पढ़ें: CUJ PG Admission 2025: झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय में पीजी एडमिशन 20 मई से, जानें कितनी सीटों पर मिलेगा मौका

पढ़ें: Best BTech College: कंप्यूटर साइंस वाले रह गए पीछे, NIT जमशेदपुर में इस ब्रांच को मिला 100% प्लेसमेंट

CBSE Rechecking 2025 in Hindi: उत्तरों की पुनः जांच (Re-evaluation)

अगर किसी छात्र को लगता है कि उत्तर सही होने के बावजूद कम अंक मिले हैं, तो वह रीवैल्यूएशन के लिए आवेदन कर सकता है. ध्यान दें कि यह विकल्प केवल उन्हीं छात्रों के लिए है जिन्होंने उत्तर पुस्तिका की फोटो कॉपी पहले ही प्राप्त कर ली हो.  

छात्र प्रति विषय अधिकतम 10 प्रश्नों के पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए भी निर्धारित शुल्क जमा करना होगा और आवेदन ऑनलाइन ही किया जाएगा. रीवैल्यूएशन के बाद जो अंक मिलते हैं, वे ही अंतिम होंगे. इसके बाद अंकों में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा, चाहे नया परिणाम पहले से अधिक हो या कम. 

CBSE Rechecking 2025: री-वैल्यूएशन और री-वेरिफिकेशन के लिए आवेदन कैसे करें?

उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके री-वैल्यूएशन (पुनर्मूल्यांकन) और री-वेरिफिकेशन (पुनः जांच) के लिए आवेदन कर सकते हैं:

1. सबसे पहले CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.

2. होम पेज पर दिए गए री-वैल्यूएशन / री-वेरिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें.

3. एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको खुद को रजिस्टर करना होगा.

4. रजिस्ट्रेशन के बाद अपने अकाउंट में लॉगिन करें.
आवेदन फॉर्म भरें और तय शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें.

5. सबमिट बटन पर क्लिक करें और पेज को डाउनलोड कर लें.

6. भविष्य की जरूरत के लिए एक प्रिंट या हार्ड कॉपी संभालकर रखें.

पढ़ें: Nalanda University Admission: नालंदा यूनिवर्सिटी में इतने कोर्स, जान लेंगे तो बिहार के छात्र बाहर पढ़ने नहीं जाएंगे

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version