CBSE Notice: सीबीएसई का नया फरमान, हर कक्षा में सिर्फ 40 बच्चे

CBSE Notice: सीबीएसई ने स्कूलों के लिए नया आदेश जारी किया है. सीबीएसई ने 1 से 12वीं तक के कक्षा को निर्देश दिया है कि प्रत्येक सेक्शन में बच्चों की संख्या केवल 40 होनी चाहिए. हालांकि, कुछ परिस्थितियों में छात्रों की संख्या 45 भी हो सकती है. यहां पढ़ें पूरी खबर-

By Shambhavi Shivani | July 24, 2025 3:05 PM
an image

CBSE Notice: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के स्कूलों में आपके बच्चे पढ़ते हैं तो ये खबर आपके काम की है. सीबीएसई ने 1 से 12वीं तक के कक्षा को आदेश दिया है कि स्टूडेंट्स की छात्रा सीमित होनी चाहिए. सीबीएसई की ओर से कहा गया है कि एक कक्षा में केवल 40 बच्चे ही होने चाहिए. कुछ खास परिस्थिति में 45 स्टूडेंट्स का एडमिशन लिया जा सकता है. आइए, विस्तार से जानते हैं क्या है सीबीएसई का ये नया नियम-

CBSE Notice: सीबीएसई का नया आदेश, हर कक्षा में 40 बच्चे

CBSE के एफिलिएशन उपनियम 2018 के क्लॉज 4.8 के तहत नया आदेश लाया गया है, जिसके तहत सीबीएसई ने सभी स्कूलों को निर्देश दिया है कि सामान्य हालात में कक्षा 1 से 12 तक के हर सेक्शन में ज्यादा से ज्यादा 40 बच्चे ही होने चाहिए. हालांकि, कुछ खास मामलों में ज्यादा छात्रों को दाखिला देने की छूट दी गई है. CBSE का ये नया फरमान इसलिए लाया गया है कि सभी कक्षा में पढ़ाई का अच्छा माहौल रहे. 

CBSE New Rule: किन विशेष परिस्थितियों में 45 बच्चों की छूट मिली है 

रिपीट करने वाले बच्चे 

ऐसे छात्र जो किसी कारणवश कक्षा रिपीट कर रहे हो यानी कि किसी कारण से उसी कक्षा में दोबारा पढ़ रहे हैं. उदाहरण के तौर पर अगर कोई बच्चा गंभीर बीमारे के कारण पीछे छूट गया है तो उसे क्लास रिपीट करने की इजाजत है. 

माता पिता का ट्रांसफर

अगर किसी बच्चे के माता पिता का ट्रांसफर हो गया है विशेषकर आर्मी, सेंट्रल जॉब में, या किसी प्राइवेट नौकरी में, ऐसी स्थिति में बच्चों को दाखिला देने की छूट है. ऐसी स्थिति में किसी कक्षा में छात्रों की संख्या 40 से ज्यादा हो सकती है.

हॉस्टल से डे-स्कॉलर होने की स्थिति में 

ऐसे बच्चे जो हॉस्टल छोड़कर डे-स्कॉलर बन रहे हैं उन्हें दाखिला देने के लिए छूट मिलेगी. इस स्थिति में भी कक्षा में बच्चों की संख्या 40 से ज्यादा हो सकती है. 

पढ़ाई में सुधार की स्थिति में 

कुछ बच्चे अपनी पढ़ाई बेहतर करने के लिए फिर से उसी कक्षा में दाखिला लेते हैं. लेकिन ये स्कूल के ऊपर निर्भर करता है कि उस बच्चे को दोबारा से उसी कक्षा में दाखिला देने की जरूरत है या नहीं. 

CBSE Classroom Rules: क्लासरूम के लिए ये शर्तें 

अगर किसी कक्षा में 45 स्टूडेंट्स से ज्यादा को दाखिला दिया जाता है तो स्कूल को कुछ बुनियादी सुविधाओं का ध्यान रखना होगा. स्कूलों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि क्लासरूम का साइज कम-से-कम 500 वर्ग फुट होना चाहिए. हर बच्चे के लिए कम-से-कम 1 वर्ग मीटर का स्पेस होना जरूरी है. CBSE ने कहा कि स्कूलों को अपनी बुनियादी सुविधाओं पर ध्यान देना होगा. ये इसलिए भी कि बच्चों को पढ़ाई के लिए आरामदायक और सुरक्षित माहौल मिले.

यह भी पढ़ें- CBSE Important Notice: CBSE का नया नियम, स्कूलों में जरूर लगाएं Oil Board, बच्चों पर पड़ेगा असर

यह भी पढ़ें- CBSE Important Notice: CBSE का नया नियम, स्कूलों में जरूर लगाएं Oil Board, बच्चों पर पड़ेगा असर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version