CBSE Post Result Notice 2025: सीबीएसई का पोस्ट रिजल्ट पर बड़ा अपडेट! स्टूडेंट्स को दी ये सुविधा, देख लें नोटिस
CBSE Post Result Notice 2025: CBSE ने कक्षा 10 और 12 के छात्रों के लिए रिजल्ट जारी होने के बाद की सुविधाओं पर नया नोटिस जारी किया है. अब छात्र अपनी उत्तर पुस्तिका की स्कैन कॉपी देख सकते हैं, अंकों का सत्यापन और जरूरत पड़ने पर पुनर्मूल्यांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यह सुविधा पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए शुरू की गई है.
By Shubham | May 20, 2025 7:37 AM
CBSE Post Result Notice 2025 in Hindi: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) ने कक्षा 10 और 12 के रिजल्ट जारी होने के बाद छात्रों के लिए स्कैन की गई उत्तर पुस्तिकाएं (Answer Sheets), अंकों के सत्यापन (Verification of Marks) और पुनर्मूल्यांकन (Revaluation) प्रक्रिया को लेकर एक जरूरी नोटिस जारी किया है. यह नोटिस खासकर छात्रों और शिक्षकों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे उन्हें अपने रिजल्ट से जुड़ी पारदर्शिता और सुधार का मौका मिलता है. इस पोस्ट में हम आपको CBSE Circular 2025 से जुड़ी पूरी जानकारी.
इसलिए जारी किया गया सर्कुलर (CBSE Post Result Notice 2025)
CBSE का यह नोटिस इसलिए जारी किया गया है ताकि अगर किसी छात्र की कॉपी जांच में कोई गलती रह गई हो, तो वह उसे सुधारने के लिए आवेदन कर सके. भले ही उत्तर पुस्तिकाओं की जांच कई बार की जाती है, फिर भी मानवीय गलती की संभावना बनी रहती है. इसलिए बोर्ड ने छात्रों को यह अधिकार दिया है कि वे अपनी स्कैन की गई कॉपी देख सकें और यदि आवश्यक हो तो Verification या Revaluation के लिए आवेदन कर सकें.