सीबीएसई के इन पदों के लिए आवेदन शुरू, 12वीं पास वाले करें आवेदन

CBSE Recruitment 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने बड़ी संख्या में पदों के लिए भर्ती निकाली है. इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत सुपरिंटेंडेंट और जूनियर असिस्टेंट के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इस वैकेंसी के माध्यम से 200 से अधिक पदों को भरा जाएगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना पंजीकरण कर सकते हैं.

By Shaurya Punj | January 7, 2025 1:04 PM
an image

CBSE Recruitment 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने अधीक्षक और जूनियर सहायक के पद पर भर्ती के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

CBSE Recruitment 2025: आयु सीमा मानदंड

दोनों पदों के लिए न्यूनतम आयु आवश्यकता 18 वर्ष है. 31 जनवरी, 2025 तक अधीक्षकों के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष और कनिष्ठ सहायकों के लिए 27 वर्ष है.

गेट 2025 परीक्षा का एडमिट कार्ड आज होगा जारी, ऐसे करें डाउनलोड

CBSE Recruitment 2025: पात्रता मानदंड

सुपरिंटेंडेंट पद के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से बैचलर डिग्री या समकक्ष योग्यता अनिवार्य है. इसके अतिरिक्त, कंप्यूटर और कंप्यूटर एप्लिकेशन (जैसे विंडोज़, एमएस ऑफिस, बड़े डेटाबेस का प्रबंधन, इंटरनेट) में कार्य करने का अनुभव होना आवश्यक है.

जूनियर असिस्टेंट पद के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण या समकक्ष योग्यता होना आवश्यक है. कंप्यूटर पर अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट या हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग गति होनी चाहिए (35 शब्द प्रति मिनट और 30 शब्द प्रति मिनट की आवश्यकता है. प्रत्येक शब्द के लिए औसतन 5 की दबाने पर 10500 केडीपीएच/9000 केडीपीएच के बराबर है).

बोर्ड का उद्देश्य अखिल भारतीय प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से सीधी भर्ती के आधार पर इच्छुक और योग्य भारतीय नागरिकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करना है. 212 पदों के लिए पंजीकरण 31 जनवरी को समाप्त होगा.

CBSE Recruitment 2025: ऐसे करें अप्लाई

  • स्टेप 1: आधिकारिक सीबीएसई वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.
  • स्टेप 2: हेडर मेनू में “रिक्रूटमेंट” टैब पर जाएं.
  • स्टेप 3: “जूनियर असिस्टेंट और सुपरिंटेंडेंट 2025 की भर्ती” विकल्प चुनें.
  • स्टेप 4: लॉगिन क्रेडेंशियल (आवेदन संख्या और जन्म तिथि) प्राप्त करने के लिए पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें.
  • स्टेप 5: आवेदन पत्र में आवश्यक व्यक्तिगत और शैक्षिक विवरण भरें.
  • स्टेप 6: हाल ही की तस्वीर और हस्ताक्षर सहित सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करें.
संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version