CBSE Result Important Notice: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट से पहले नोटिस जारी, जानें कब अपलोड होगी 10वीं 12वीं की मार्कशीट

CBSE Result Important Notice: सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए महत्वपूर्ण नोटिस जारी हुआ है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की तरफ से रिजल्ट को लेकर फेक नोटिस पर अलर्ट आया है. ऐसे में जो छात्रों को रिजल्ट का इंतजार करना पड़ सकता है.

By Ravi Mallick | May 8, 2025 6:00 PM
an image

CBSE Result Important Notice: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की तरफ से रिजल्ट को लेकर फेक नोटिस पर अलर्ट आया है. ऐसे में जो छात्रों को रिजल्ट का इंतजार करना पड़ सकता है. सीबीएसई रिजल्ट जल्द ही जारी करने वाला है क्योंकि हाल ही में संबद्ध स्कूलों को रिजल्ट के लिए एक्सेस कोड जारी किया गया है. हालांकि, रिजल्ट तैयार करने का प्रोसेस फाइनल स्टेज में ही है. जारी नोटिस में सीबीएसई ने कहा है कि सोशल मीडिया के माध्यम से कई फर्जी खबर फैलाई जा रही है. छात्रों को इसको लेकर सतर्क रहने की जरूरत है.

बीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 जल्द जारी होने वाला है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट डेट और टाइम 2025 के बारे में कोई लेटेस्ट अपडेट नहीं दिया है. बोर्ड की तरफ से रिजल्ट जारी करने को लेकर डिजिलॉकर के 6 डिजिट कोड्स एक्टिवेट करके रिजल्ट जल्द जारी होने का संकेत दे दिया है.

CBSE Result Important Notice: सीबीएसई ने जारी किया नोटिस

देशभर के 40 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. देश के स्टूडेंट्स ने भी सीबीएसई 10वीं, 12वीं की परीक्षा दी थी. सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट- results.cbse.nic.in पर घोषित किया जाएगा. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र नीचे दिए स्टेप्स से स्कोरकार्ड चेक कर सकेंगे.

CBSE Board 10th 12th Result ऐसे करें चेक

  • छात्र रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- cbseresults.nic.in और cbse.gov.in पर जाएं.
  • वेबसाइट की होम पेज पर Results सेक्शन पर जाएं.
  • अब CBSE 10वीं रिजल्ट 2025 या CBSE 12वीं रिजल्ट 2025 के लिंक पर क्लिक करें.
  • अगले पेज पर अपना रोल नंबर, जन्मतिथि और स्क्रीन पर दिख रहे सुरक्षा कोड को भरें.
  • रिजल्ट चेक करने के लिए Submit पर क्लिक करें.
  • अब रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.

CBSE Board Result Website: इन वेबसाइट्स पर पाएं रिजल्ट

cbse.gov.in
cbseresults.nic.in
results.cbse.nic.in
results.digilocker.gov.in
umang.gov.in

छात्र CBSE के रिजल्ट को विभिन्न आधिकारिक माध्यमों से देख सकते हैं. इसके लिए आपको अपने स्कूल से 6 डिजिट वाला डिजिलॉकर एक्सेस कोड लेना होगा. यह कोड स्कूलों को cbse.digitallocker.gov.in पर उनके डिजिलॉकर खाते के माध्यम से उपलब्ध कराया गया है.

ये भी पढ़ें: Rajasthan Board Result 2025 Update: RBSE 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जल्द, rajresults.nic.in पर सबसे पहले

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version