CBSE Single Girl Child Scholarship: 23 दिसंबर तक होंगे छात्रों के लिए स्कॉलरशिप के आवेदन, यहां देखें लेटेस्ट अपडेट्स

CBSE Single Girl Child Scholarship: सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 दिसंबर 2024 निर्धारित की गई है. 23 दिसंबर के बाद एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे. इसीलिए सभी छात्रों को या सलाह दी जाती है कि वह 23 दिसंबर से पहले एप्लीकेशन फॉर्म भरकर सबमिट कर दें.

By Shreya Ojha | November 23, 2024 6:08 PM
an image

CBSE Single Girl Child Scholarship: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में सिंगल गर्ल्स चाइल्ड स्कॉलरशिप 2024 के लिए आवेदन दिल्ली की प्रक्रिया शुरू कर दी है इस स्कॉलरशिप योजना के तहत आवेदन फार्म 23 दिसंबर 2024 तक स्वीकार किए जाएंगे इस स्कॉलरशिप स्कीम के लिए आवेदन करने की इच्छा रखने वाली छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने एप्लीकेशन फॉर्म दे सकती है छात्र एक बार स्कॉलरशिप फॉर्म भरने से पहले योग्यताएं जरूर देख ले इसके अतिरिक्त डेडलाइन से पहले ही फॉर्म सब्मिट करें.

आवेदन देने से पहले योग्यता शर्त जरूर देखें

इस स्कॉलरशिप को लेकर सीबीएसई बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.gov.in पर सूचना जारी कर बताया सीबीएसई के अनुसार बोर्ड ने सिंगल गर्ल्स एंड स्कॉलरशिप 2024 और साल 2023 (नवीकरण 2024) के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र एक्सेप्ट करने शुरू कर दिए हैं. छात्राएं 23 दिसंबर तक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन दे सकती हैं. बोर्ड ने विवरण और योग्यताओं के साथ ऑनलाइन आवेदन फॉर्म बोर्ड की वेबसाइट पर स्कॉलरशिप लिंक पर उपलब्ध करा दिए हैं.

स्कॉलरशिप के लिए योग्यताएं

सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2024 के लिए आवेदन करने वाली एकल छात्राएं जिन्होंने साल 2024 में दसवीं कक्षा सीबीएसई बोर्ड से एफिलिएटेड स्कूल से पास की है और पहले पांच विषयों में निर्धारित अंक प्राप्त किए हैं. इसके साथ ही वह 11वीं कक्षा में सीबीएसई बोर्ड से एफिलिएटेड स्कूल में ही पढ़ रही हैं तो वह इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन दे सकती हैं. सीबीएसई बोर्ड में पढ़ रही एनआरआई छात्राएं भी इस स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कर सकती हैं छात्रवृत्ति के लिए केवल वही छात्राएं पात्र होंगी जिनके माता-पिता की पारिवारिक सकल आय 8 लाख प्रतिवर्ष हो.

आवेदन देने के लिए फॉलो करें यह स्टेप्स

  • सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.
  • अब होम पेज पर उपलब्ध स्कॉलरशिप लिंक पर क्लिक करें.
  • मांगी गई सभी डिटेल्स को भरें.
  • फॉर्म भरने के बाद उसे एक बार अच्छी तरह से क्रॉस चेक कर लें.
  • भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल कर रख लें.

Also Read: ECIL recruitment 2024 : अप्रेंटिस के 187 पदों पर इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स से मांगे गये हैं आवेदन

Also Read: NIFT 2025 : फैशन टेक्नोलॉजी के कोर्सेज में प्रवेश दिलाने वाली परीक्षा निफ्ट 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version