CBSE Topper From Jharkhand: रांची की अतुल्या श्रेष्ठ को 99.2%, तनिषा कॉमर्स स्ट्रीम से टॉपर

CBSE Topper From Jharkhand: सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE Board) की तरफ से 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. झारखंड के कई होनहारों ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शानदार स्कोर हासिल करके देशभर में नाम किया है.

By Ravi Mallick | May 14, 2025 11:50 AM
an image

CBSE Topper From Jharkhand: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE Board) की तरफ से मंगलवार को 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. झारखंड के कई होनहार छात्रों ने इस साल शानदार रिजल्ट हासिल करके देशभर में नाम रोशन किया है. राजधानी रांची के कई छात्रों का नाम कक्षा 10वीं और 12वीं के टॉपर्स लिस्ट में शामिल है.

सीबीएसई बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है. सीबीएसई बोर्ड 12वीं में कुल 88.39 फीसदी छात्र पास हुए हैं. बता दें कि इस बार DigiLocker और UMANG App जैसे प्लेटफॉर्म पर रिजल्ट का लिंक एक्टिव हुआ.

CBSE Topper From Jharkhand: रांची की अतुल्या श्रेष्ठ को 99.2%

दिल्ली पब्लिक स्कूल रांची से अतुल्या श्रेष्ठ ने सीबीएसई बोर्ड 10वीं की परीक्षा में 99.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सिटी टॉपर बनी हैं. अतुल्या ने कहा कि वह भविष्य में रिसर्चर बनना चाहती है. परीक्षा के बाद अच्छे अंक आने की उम्मीद थी, लेकिन टॉपर बनूंगी, यह इम्मीद नहीं थी. उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय माता-पिता, भाई, शिक्षकों को दिया है.

अपनी तैयारी पर जानकारी देते हुए अतुल्या श्रेष्ठा कहती हैं कि वह तीन से चार घंटा पढ़ाई करती थी. उन्होंने एनसीईआरटी की किताब से पढ़ाई की. साथ ही मोबाइल का इस्तेमाल गाना सुनने और मन बहलाने के लिए ही करती थी. पापा संतोष प्रसाद एजी ऑफिस में सीनियर ऑडिट ऑफिसर हैं और मां विभा सिन्हा गृहिणी है.

CBSE Topper From Jharkhand: तनिषा गुप्ता को शानदार मार्क्स

सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षा में कैराली स्कूल रांची की छात्रा तनिषा गुप्ता को शानदार नंबर प्राप्त हुआ है. कॉमर्स स्ट्रीम की स्टूडेंट तनिषा को 98.6 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं. टॉपर बनी तनिषा मैनेजमेंट का कोर्स करना चाहती हैं. तनिषा ने बताया कि उसे अच्छे अंक की उम्मीद थी, लेकिन स्कूल टॉपर बनेगी यह उम्मीद नहीं थी.

CBSE Board Topper 2025: इंजीनियर बनना चाहती हैं अदिति

सीबीएसई बोर्ड 10वीं की परीक्षा में लेडी केसी रॉय मेमोरियल स्कूल की छात्रा ने शानदार नंबर हासिल किया है. अदिति पुरी को 98.8 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं. अदिति की इच्छा इंजीनियर बनने की है. अदिति ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, प्राचार्य व शिक्षकों को दिया है.

ये भी पढ़ें: यूपी की बेटी ने सीबीएसई में गाड़ा झंडा, आयुषी मिश्रा को 99.4%, देखें मार्कशीट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version