हजारों छात्रों के 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक (CBSE Toppers 2025)
CBSE 10वीं और 12वीं परीक्षा 2025 के नतीजों में रांची के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है. हजारों विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किए हैं. करीब 12 हजार छात्रों ने 10वीं की परीक्षा दी थी, जिसमें डीपीएस रांची की अतुल्या श्रेष्ठा ने 99.2प्रतिशत अंक लाकर सिटी टॉपर बनीं. उन्होंने अंग्रेजी में 98, संस्कृत में 100, गणित में 99, साइंस में 99 और SST में 100 अंक प्राप्त किए. 10वीं के टॉप-5 रैंक में कुल 15 छात्रों ने जगह बनाई, जिनमें 9 छात्राएं और 6 छात्र शामिल हैं. ये नतीजे न सिर्फ छात्रों की मेहनत को दर्शाते हैं बल्कि यह भी दिखाते हैं कि रांची में शिक्षा का स्तर लगातार बेहतर हो रहा है.
यह भी पढ़ें- CBSE Important Notice: रिजल्ट के बाद सीबीएसई ने लिया ये बड़ा निर्णय, महत्वपूर्ण नोटिस देख लें छात्र
CBSE 12वीं में तीनों स्ट्रीम में टैलेंट की चमक (CBSE Toppers 2025)
12वीं के रिजल्ट में भी रांची के विद्यार्थियों ने तीनों स्ट्रीम- साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स में बढ़िया प्रदर्शन किया. साइंस के टॉप-5 में 15 छात्रों को शामिल किया गया, जिनमें 12 लड़के और 3 लड़कियां हैं. डीपीएस के तेजस तनय और जेवीएम श्यामली के सिद्धार्थ अग्रवाल ने 98.4 प्रतिशत अंक लाकर संयुक्त रूप से टॉप किया.
कॉमर्स और आर्ट्स में भी बेटियां रहीं आगे (CBSE Toppers 2025)
कॉमर्स स्ट्रीम में 7 छात्रों ने टॉप-5 सूची में जगह बनाई है, जिनमें 2 लड़के और 5 लड़कियाँ शामिल हैं. रुद्र राज ने 98.8प्रतिशत स्कोर कर स्ट्रीम में टॉप किया. आर्ट्स स्ट्रीम में कुल 9 टॉपर्स हैं- 5 लड़कियां और 4 लड़के. डीपीएस की वैष्णवी स्वद्धा ने 99.6प्रतिशत अंक लाकर पूरे शहर में टॉप किया है. दूसरे स्थान पर डीपीएस की प्रज्ञा पल्लवी, शुभम शर्मा और जेवीएम श्यामली की अनुप्रिया शर्मा रहे, जिन्होंने 98.4 प्रतिशत अंक पाए. तीसरे स्थान पर डीपीएस के हर्ष राज सक्षम रहे, जिन्हें 98 प्रतिशत अंक मिले.
यह भी पढ़ें- CBSE 10th Result 2025: सीबीएसई में नवोदय स्कूल का दबदबा कायम, 99.29प्रतिशत स्टूडेंट्स पास