CDAC में हो रही है विभिन्न पदों पर नियुक्ति, ऐसे करें आवेदन

CDAC Vacancy 2024: आप अगर नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग की तरफ से जारी की गयी रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. हाल में सी-डैक ने सीनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर, प्रोजेक्ट मैनेजर समेत 325 पदों पर बहाली का नोटिफिकेशन जारी किया है. इस बारे में जानें विस्तार से…

By Prachi Khare | February 19, 2024 6:40 PM
an image

CDAC Vacancy 2024: सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग यानी सी-डैक ने सीनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर, प्रोजेक्ट ऑफिसर एवं प्रोजेक्ट एसोसिएट समेत 325 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

CDAC Vacancy 2024: कुल पद

कुल पद 325
प्रोजेक्ट एसोसिएट/ जूनियर फील्ड एप्लीकेशन इंजीनियर 45
प्रोजेक्ट इंजीनियर (अनुभवी)/ फील्ड एप्लीकेशन इंजीनियर 150
प्रोजेक्ट मैनेजर/ प्रोग्राम मैनेजर/ प्रोग्राम डिलिवरी मैनेजर/ नॉलेज पार्टनर/ प्रोड्यूसर, सेवा और आउटरीच (पीएस एंड ओ) प्रबंधक 15
प्रोजेक्ट ऑफिसर 5
प्रोजेक्ट सपोर्ट स्टाफ 9
प्रोजेक्ट टेक्नीशियन 1
सीनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर/ मॉड्यूल लीड/ प्रोजेक्ट लीड/ प्रोड्यूसर, सेवा और आउटरीच (पीएस एंड ओ) अधिकारी 100

CDAC Vacancy 2024: आवश्यक योग्यता

साइंस/कंप्यूटर एप्लीकेशन या संबंधित डोमेन में पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री या बीई/बीटेक की योग्यता रखनेवाले युवा प्रोजेक्ट एसोसिएट पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. अन्य पदों के लिए निर्धारित योग्यता का विवरण अधिसूचना से प्राप्त करें.

CDAC Vacancy 2024: आयु सीमा

हर पद के लिए अलग-अलग आयु सीमा मांगी गयी है. इस बारे में विस्तार से जानने के लिए दिये गये लिंक की मदद लें.

CDAC Vacancy 2024: चयन प्रक्रिया

ऑनलाइन आवेदन में घोषित शैक्षणिक रिकॉर्ड और अन्य मापदंडों के आधार पर प्रारंभिक स्क्रीनिंग होगी और केवल स्क्रीनिंग किये गये उम्मीदवारों पर आगे की चयन प्रक्रिया के लिए विचार किया जायेगा. चयन प्रक्रिया में लिखित/ कौशल परीक्षा एवं साक्षात्कार शामिल है.

CDAC Vacancy 2024: आवेदन शुल्क

इन पदों पर आवेदन करने के लिए सी-डैक द्वारा कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जायेगा. अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार सीडीएसी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.

CDAC Vacancy 2024: ऐसे करें आवेदन

इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 20 फरवरी, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://careers.cdac.in/advt-details/CORP-2912024-5UTU8

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version