CISCE 2025 : सीआईएससीई ने बदला आईएससी 11वीं एवं 12वीं का सिलेबस  

शैक्षणिक सत्र 2025 व 2026 में 11वीं एवं 12वीं की पढ़ाई करनेवाले छात्रों के लिए सीआईएससीई ने कुछ विषयों के सिलेबस में परिवर्तन किये हैं. जानें विस्तार से...

By Prachi Khare | April 7, 2025 4:51 PM
an image

CISCE 2025 : काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (सीआईएससीई) ने 11वीं एवं 12वीं के  कुछ विषयों के सिलेबस में बदलाव किये हैं. ये बदलाव 2025 व 2026 की बोर्ड परीक्षाओं में लागू होंगे. छात्र अपडेटेड सिलेबस एवं विषयों की रूपरेखा के बारे में जानने के लिए सीआईएससीई की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर दिये गये ‘लाइब्रेरी (पब्लिकेशन)’ के अंतर्गत देख सकते हैं.

आईएससी 12वीं के लिए बदलाव

आईएससी की 12वीं 2025 की परीक्षाओं में शामिल होने वाले  छात्रों के लिए सीआईएससीई ने कई कोर सब्जेक्ट्स को अपडेट किया है. इनमें फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, मैथमेटिक्स, कॉमर्स, अकाउंट्स, हिस्ट्री, जियोग्राफी, पॉलिटिकल साइंस, सोशियोलॉजी, साइकोलॉजी एवं लीगल स्टडी शामिल हैं. अन्य विषय के सिलेबस में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है.

इसे भी पढ़ें : Railway Internship 2025 : साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे दे रहा 523 पदों पर इंटर्नशिप करने का मौका

11वीं में बदला है कुछ विषयों का सिलेबस

शैक्षणिक वर्ष 2024-25 ग्यारहवीं के छात्रों के लिए केवल केमिस्ट्री, बायोलॉजी, मैथ्स एवं हिस्ट्री के पाठ्यक्रम में बदलाव किये गये हैं. 11वीं के अन्य किसी भी विषय के सिलेबस में कोई संशोधन नहीं किया गया है. सीआईएससीई ने स्कूलों को निर्देश दिया है कि वे सिलेबस में हुए इन परिवर्तनों की जानकारी सभी छात्रों शिक्षकों एवं अभिभावकों को दे दें ताकि उन्हें सिलेबस को लेकर कियी तरह की दुविधा का सामना न करना पड़े.

मई में आयेगा इस वर्ष का रिजल्ट

आईसीएसई 2024 की 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परिक्षाओं का रिजल्ट मई 2025 में आने की उम्मीद है. 

विस्तार से जानने के लिए देखें : https://cisce.org/regulations-and-syllabuses-isc-class-xii-revised-syllabus-2026-in-selected-subjects-2/

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version