CISCE Exam Rules 2025: रिजल्ट से पहले बदल गया ICSE मार्कशीट का फॉर्मूला, अब सिर्फ ‘योग्यता’ पर फोकस, जानें नया नियम

CISCE Exam Rules 2025: CISCE ने 2025 के रिजल्ट से पहले बड़ा बदलाव किया है. अब कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम में "पास" या "फेल" की जगह "योग्य" और "योग्य नहीं" लिखा जाएगा. इस नए नियम का मकसद रिजल्ट को और ज्यादा पारदर्शी बनाना है और इंटरनेशनल स्टैंडर्ड्स को अपनाना है.

By Shubham | April 29, 2025 4:08 PM
an image

CISCE Exam Rules 2025 in Hindi: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने 2025 में 10वीं (ICSE) और 12वीं (ISC) की परीक्षाओं में पासिंग को लेकर नया फैसला लिया है. अब पास होने वाले छात्रों को अलग-अलग नहीं, बल्कि एक ही डाॅक्यूमेंट में पास सर्टिफिकेट और मार्कशीट दी जाएगी.

योग्य या योग्य नहीं के आधार पर होगा रिजल्ट (CISCE Exam Rules 2025)

बोर्ड ने परीक्षा नियमों में भी बदलाव किया है. पहले जहां रिजल्ट “पास सर्टिफिकेट प्रदान किया गया” या “प्रदान नहीं किया गया” के रूप में आता था लेकिन अब उसकी जगह “योग्य” (Qualified) या “योग्य नहीं” (Not Qualified) लिखा जाएगा.

यह भी पढ़ें- Assam HS result 2025 OUT Tomorrow: असम एचएस रिजल्ट कल सुबह इतने बजे, ahsec.assam.gov.in पर करें चेक

क्यों किया गया बदलाव? (CISCE Exam Rules 2025)

CISCE का कहना है कि यह बदलाव रिजल्ट को ज्यादा पारदर्शी बनाने और उसे अंतरराष्ट्रीय शिक्षा मानकों के अनुरूप करने के लिए किया गया है. इसके अलावा अब ISC (कक्षा 12) के छात्रों को पास सर्टिफिकेट और मार्कशीट पाने के लिए अंग्रेजी सहित कम से कम चार विषयों में 35% अंक लाने होंगे. इसके अलावा छात्रों को SUPW (सामाजिक रूप से उपयोगी उत्पादक कार्य) और सामुदायिक सेवा में भी पास होना जरूरी होगा.

सप्लीमेंट्री परीक्षा देने वालों को क्या मिलेगा? (CISCE Exam Rules 2025)

जिन छात्रों को किसी एक या ज्यादा विषय में दोबारा परीक्षा (Supplementary Exam) देनी होती है, उन्हें अलग से सप्लीमेंट्री मार्कशीट दी जाएगी. वहीं जो छात्र सभी विषयों की मुख्य परीक्षा में शामिल हुए लेकिन पास नहीं हो पाए, उन्हें सिर्फ अंकों की मार्कशीट मिलेगी.

अब नहीं होगी कंपार्टमेंट परीक्षा (CISCE Exam Rules 2025)

CISCE ने 2024 से कंपार्टमेंट परीक्षा को खत्म कर दिया है. अब इसकी जगह सुधार परीक्षा (Improvement Exam) दी जा सकती है. इसमें छात्र उसी साल दो विषयों तक में दोबारा परीक्षा देकर अपने नंबर सुधार सकते हैं.

यह भी पढ़ें- MP Board Result 2025 OUT Soon: अपलोड हो रहा एमपी बोर्ड का रिजल्ट! किसी भी समय हो सकता है जारी, यहां सबसे पहले देखें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version