CISF recruitment 2025 : सीआईएसएफ करेगा कांस्टेबल ड्राइवर के 1124 पदों पर बहाली 

वे उम्मीदवार, जो किसी मान्यताप्राप्त संस्थान से दसवीं पास हैं एवं भारी व हल्के मोटर वाहन का वैध लाइसेंस रखते हैं, उन्हें सीआईएसएफ कांस्टेबल बनने का अवसर प्रदान कर रहा है. हाल में सीआईएसएफ ने ऐसे उम्मीदवारों से  कांस्टेबल के 1124 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. जानें आप कैसे कर सकते हैं इन पदों के लिए आवेदन...

By Prachi Khare | February 5, 2025 3:17 PM
an image

CISF recruitment 2025 : सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (सीआईएसएफ) ने फायर सर्विस के लिए कांस्टेबल ड्राइवर के 1124 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

कुल पद 1124

कांस्टेबल/ ड्राइवर-डायरेक्ट 845
कांस्टेबल/ ड्राइवर-कम-पंप-ऑपरेटर डायरेक्ट 279

आवेदन के लिए योग्यता

मान्यताप्राप्त बोर्ड से मैट्रिक (10वीं) पास कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही उम्मीदवार के पास हैवी मोटर व्हीकल और ट्रांसपोर्ट व्हीकल, लाइट मोटर व्हीकल या मोटर साइकिल ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए. उम्मीदवार से ड्राइविंग में तीन वर्ष के कार्यानुभव की मांग की गयी है.  
आयु सीमा : इन पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष तय है. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जायेगी.

इसे भी पढ़ें : UPSC CSE Prelims 2025 : सफलता की ओर बढ़ाएं कदम, मजबूत रणनीति के साथ करें तैयारी

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा में दिये गये प्रदर्शन, शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी), शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी), दस्तावेज सत्यापन, ट्रेड परीक्षण, विस्तृत चिकित्सा परीक्षण आदि के आधार पर किया जायेगा. विस्तार से जानने के लिए दिये गये लिंक की मदद लें.  

वेतनमान

कांस्टेबल ड्राइवर के पद पर अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को 21,700 से 69,100 रुपये प्रतिमाह दिये जायेंगे. अधिक जानकारी अधिसूचना से प्राप्त करें.

आवेदन शुल्क

सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के आवेदकों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी, दिव्यांग और महिला अभ्यर्थियों के लिए आवेदन नि:शुल्क है.  

ऐसे करें आवेदन  

इच्छुक उम्मीदवारों को इन पदों के लिए ऑफिशियल वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
अंतिम तिथि  : 4 मार्च, 2025.
विवरण देखें : https://cisfrectt.cisf.gov.in/file_open.php?fnm=lx4tl6w-HPKWCFcqzmL3509HZIesfRigeU3GNKeNjWKz5cDKb0WDlOOzPaEd_WArhsmvV4IPUfSy1W0B2cbhjfcb8BxGcSvl4jL-ooTvVS8

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version