CJI को कितनी सैलरी मिलती है? (CJI Salary in Hindi)
भारत सरकार द्वारा तय नियमों के अनुसार, मुख्य न्यायाधीश को हर महीने 2.80 लाख (2 लाख 80 हजार रुपये) सैलरी मिलती है. यह वेतन “सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट जज वेतन अधिनियम” के तहत दिया जाता है. इसमें सिर्फ बेसिक सैलरी शामिल है जबकि बाकी सुविधाएं अलग से मिलती हैं जो उनकी कुल आय को और भी बेहतर बनाती हैं.
यह भी पढ़ें- CJI BR Gavai Education: शिक्षा ने रखी न्याय की नींव, ऐसी रही है नए चीफ जस्टिस की काॅलेज लाइफ
कौन-कौन सी सुविधाएं मिलती हैं? (CJI Salary in Hindi)
मुख्य न्यायाधीश को कई सरकारी लाभ मिलते हैं जिनकी लिस्ट इस प्रकार है:
- दिल्ली में मुफ्त सरकारी आवास
- निजी सहायक, ड्राइवर और सुरक्षाकर्मी
- बिजली-पानी मुफ्त या बहुत कम दरों पर
- फ्री मोबाइल और लैंडलाइन फोन
- सरकारी खर्च पर देश-विदेश की यात्रा
- फ्री मेडिकल सुविधा
- सेवा के बाद पेंशन और सुरक्षा लाभ.
CJI बी.आर. गवई के बारे में (CJI BR Gavai in Hindi)
CJI जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा नागपुर से प्राप्त की. इसके बाद उन्होंने नागपुर विश्वविद्यालय से विधि की पढ़ाई पूरी की. अपने कानून करियर की शुरुआत संविधान और प्रशासनिक कानून (Constitutional Law & Administrative Law) में विशेषज्ञता के साथ की. वे नागपुर महानगरपालिका, अमरावती महानगरपालिका और अमरावती विश्वविद्यालय के लिए स्थायी अधिवक्ता (Standing Counsel) के रूप में नियुक्त किए गए थे. इसके अलावा उन्होंने सायकॉम (SICOM), डीसीवीएल (DCVL) जैसी विभिन्न स्वायत्त संस्थाओं और निगमों के साथ-साथ विदर्भ क्षेत्र की कई नगरपालिका परिषदों का भी नियमित रूप से प्रतिनिधित्व किया.
यह भी पढ़ें- Rajasthan Board Result 2025 Update: राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 12वीं से पहले? rajresults.nic.in पर देखें