CLAT 2025 Counselling: लॉ में एडमिशन के लिए हो जाएं तैयार, काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू
CLAT 2025 के तहत लॉ कॉलेजों में एडमिशन के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू, यहां देखें अप्लाई करने का तरीका, आवेदन फीस एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां.
By Pushpanjali | December 10, 2024 5:53 PM
CLAT 2025 Counselling Begins: कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज द्वारा CLAT 2025 के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया आज से शुरू हो चुकी है, बता दें इसी के जरिए छात्रों को देश के टॉप लॉ कॉलेजों में एडमिशन मिलता है. ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने CLAT की परीक्षा पास कर ली है वे काउंसलिंग का शेड्यूल consortiumofnlus.ac.in पर जाकर देख सकते हैं. इसे चेक करने के स्टेप्स नीचे दिए गए हैं.
CLAT 2025 काउंसलिंग के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन ?
सबसे पहले consortiumofnlus.ac.in पर जाएं.
लॉगिन करें और जरूरी डिटेल्स भरें.
सबमिट पर क्लिक करें.
काउंसलिंग राउंड के लिए आपको एक रजिस्ट्रेशन लिंक दिखेगा, उसपर क्लिक करें.
एप्लीकेशन फॉर्म भरें और रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करें.
फॉर्म को डाउनलोड कर के रख लें.
CLAT Counselling के लिए कितनी है रजिस्ट्रेशन फीस?
CLAT के लिए आवेदन करने के लिए जनरल वर्ग के उम्मीदवारों को 30 हजार रुपए की काउंसलिंग फीस देनी है वहीं एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 20 हजार रूपए की फीस देनी है.
देखें काउंसलिंग प्रक्रिया का पूरा शेड्यूल:
9 दिसंबर को काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू.
20 दिसंबर को काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तिथि.
पहली मेरिट लिस्ट आने की तिथि: 26 दिसंबर,2024
फ्रीज और फ्लोट विकल्प के लिए फीस का भुगतान और पहली मेरिट लिस्ट आने के लिए एडमिशन शुरू होने की तारीख: 26 दिसंबर से 4 जनवरी