CLAT 2025: रांची के तीन केंद्र पर परीक्षा एक को, एडमिट कार्ड जारी

CLAT 2025 की परीक्षा 1 दिसंबर को होने वाली है, ऐसे में जानें रांची में किन जगहों पर होगी ये परीक्षा साथ ही यहां देखें डिटेल्ड एग्जाम पैटर्न.

By Pushpanjali | November 18, 2024 8:53 AM
an image

CLAT 2025: कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) 2025 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. प्रवेश परीक्षा एक दिसंबर को रांची के तीन परीक्षा केंद्र – नेशनल यूनिवर्सिटी फॉर स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ (एनयूएसआरएल) रांची, डीएवी गांधीनगर और डीएवी नीरजा सहाय में होगी. यूजी (एलएलबी) और पीजी (एलएलएम) के लिए दो घंटे की प्रवेश परीक्षा दोपहर बाद दो बजे से शाम चार बजे तक संचालित होगी. रांची के अलावा परीक्षा के लिए जमशेदपुर, बोकारो, हजारीबाग और धनबाद में भी केंद्र चिह्नित किये गये हैं. इसमें सफल होने वाले विद्यार्थी क्लैट स्कोर के आधार पर देशभर के लॉ संस्थानों में नामांकन ले सकेंगे.

एमसीक्यू आधारित 120 प्रश्न करने होंगे हल

क्लैट 2025 के यूजी और पीजी के पेपर में इस वर्ष भी 150 की जगह 120 प्रश्न पूछे जायेंगे. मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन (एमसीक्यू) आधारित प्रश्नों को हल करने के लिए विद्यार्थियों के पास 120 मिनट का समय होगा. प्रत्येक सही उत्तर पर विद्यार्थियों को एक अंक मिलेगा. वहीं, यूजी पेपर में प्रत्येक गलत उत्तर पर अभ्यर्थियों के 0.25 अंक काटे जायेंगे. एलएलबी के पेपर में इंग्लिश, करेंट अफेयर्स, लीगल रीजनिंग, लॉजिकल रीजनिंग और क्वांटिटेटिव टेक्निक्स पर आधारित प्रश्न पूछे जायेंगे.

रांची में छह लॉ कॉलेज

क्लैट में सफल होने वाले अभ्यर्थी रांची के छह लॉ संस्थानों में बीए एलएलबी, बीबीए एलएलबी और एलएलएम की डिग्री के लिए जुड़ सकेंगे. इन छह में से नेशनल यूनिवर्सिटी फॉर स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ (एनयूएसआरएल) रांची एकमात्र राष्ट्रीय संस्थान है, जो कंसोर्टियम के अंतर्गत आने वाले 25 एनएलयू में से एक है. इसके अलावा इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज रांची यूनिवर्सिटी, डीएसपीएमयू, छोटानागपुर लॉ कॉलेज रांची, एमिटी यूनिवर्सिटी रांची और झारखंड राय यूनिवर्सिटी में नामांकन का अवसर मिलेगा. इन संस्थानों में नामांकन के लिए अलग से प्रवेश परीक्षा का संचालन किया जाता है.

परीक्षा से जुड़ी ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Also Read: RRB ALP Exam: रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी

Also Read: Sarkari Naukri: IIT दिल्ली में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 75000 तक मिलेगा वेतन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version