CSIR UGC NET 2024: सीएसआईआर यूजीसी नेट प्रोविजनल आंसर की जारी
CSIR UGC NET 2024 Provisional Answer Key: एनटीए ने सीएसआईआर यूजीसी नेट जुलाई 2024 परीक्षा की अनंतिम उत्तर कुंजी जारी कर दी है, जिसके परिणाम उनकी वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. उम्मीदवार 11 अगस्त रात 11:50 बजे से पहले 200 रुपये प्रति प्रश्न का शुल्क देकर उत्तर कुंजी को चुनौती दे सकते हैं.
By Shaurya Punj | August 10, 2024 10:28 AM
CSIR UGC NET 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने संयुक्त केंद्रीय वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान-विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (CSIR-UGC NET जुलाई, 2024) के लिए प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है. वे सभी जो सीएसआईआर यूजीसी नेट (CSIR UGC NET) 2024 परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in से प्रोविजनल आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं.
इन स्टेप्स से चेक करें प्रोविजनल आंसर की
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: ‘संयुक्त CSIR-UGC NET जुलाई-2024: उत्तर कुंजी चुनौती के लिए यहां क्लिक करें’ लेबल वाले लिंक को खोजें और क्लिक करें.
स्टेप 3: आपको लॉगिन पेज पर निर्देशित किया जाएगा. सिस्टम तक पहुंच प्राप्त करने के लिए अपने क्रेडेंशियल दर्ज करें.
स्टेप 4: उपलब्ध विकल्पों में से CSIR UGC NET प्रोविजनल आंसर की चुनें.
स्टेप 5: अपने प्रश्न पत्र और प्रतिक्रियाओं को देखने के लिए, “प्रश्न पत्र देखें” चुनें. उत्तर कुंजी को चुनौती देने के लिए, “उत्तर कुंजी देखने/चुनौती देने के लिए क्लिक करें” लिंक का अनुसरण करें.
स्टेप 6: प्रश्न आईडी क्रम में प्रदर्शित की जाएंगी. ‘सही विकल्प’ के तहत प्रश्न के बगल में आईडी एनटीए द्वारा उपयोग की जाने वाली प्रोविजनल आंसर की का प्रतिनिधित्व करती है.
स्टेप 7: यदि आप किसी उत्तर को चुनौती देना चाहते हैं, तो चेकबॉक्स पर क्लिक करके दिए गए कॉलम से उपयुक्त विकल्प आईडी चुनें.
आंसर की को चुनौती देने के लिए इतने रुपये देने होंगे
एनटीए द्वारा प्रदान की गई आंसर की को चुनौती देने के लिए उम्मीदवारों को प्रति प्रश्न 200 रुपये का गैर-वापसी योग्य शुल्क देना होगा. शुल्क का भुगतान डेबिट/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन करना होगा. प्रोसेसिंग शुल्क की रसीद के बिना किसी चुनौती पर विचार नहीं किया जाएगा.
कब आयोजित हुई थी सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा ?
यह परीक्षा 25, 26 और 27 जुलाई 2024 को देश भर के 187 शहरों में 348 केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित मोड (सीबीटी) में आयोजित की गई थी.