CUET UG 2024: जानें कब से इस साल शुरू होंगे सीयूईटी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन, पेन-पेपर मोड में होगी परीक्षा

CUET UG 2024: सीयूइटी की परीक्षा इस बार से पेन पेपर मोड में होगी. जिन विषयों में 1.5 लाख से ज्यादा आवेदन होंगे, उनमें OMR बेस्ड मल्टी चॉइस पैटर्न अपनाया जाएगा और ऑफलाइन एग्जाम लिए जाएगें.

By Neha Singh | February 19, 2024 7:35 AM
an image

CUET UG: सीयूइटी यूजी 2024 परीक्षा को लेकर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कई अहम फैसले ले सकता है. सीयूइटी की परीक्षा इस साल से पेन पेपर मोड में कराई जाएगी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की एडवाइजारी कमिटी में इस फैसले के साथ कई अन्य फैसले हो सकते हैं. जिन विषयों में 1.5 लाख से ज्यादा आवेदन होंगे, उनमें OMR बेस्ड मल्टी चॉइस पैटर्न अपनाया जाएगा और ऑफलाइन एग्जाम लिए जाएगें. एक ही शिफ्ट में उस विषय की परीक्षा ली जाएगी.

महीने के अंत में आएगा फार्म

CUET UG 2024 की परीक्षा के लिए फॉर्म इस महीने के अंत में आ सकता है. इसकी परीक्षा 15 मई से लेकर 21 मई तक ली जाएगी. बदले नियम के अनुसार 2024 में छात्रों को 6 विषयों को चुनने का ही विकल्प मिलेगा. इससे पहले 2023 में परीक्षार्थियों के पास 10 विषयों को चुनने का विकल्प था. हालांकि 2022 में छात्रों के लिए 9 विषय का विकल्प था. 1.5 लाख तक के आवेदन वाले विषयों में कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) ही लिया जाएगा.इस तरह से ज्यादातर विषयों में एग्जाम सिंगल शिफ्ट में ही हो जाएगा. बीते दो साल के परीक्षा के ट्रेंड की बात करें तो मैथमैटिक्स, फिजिक्स,इंग्लिश,केमिस्ट्री,कॉमर्स समेत कई विषयों में डेढ़ लाख से ज्यादा आवेदन होते
हैं.इस साल 300 से भी ज्यादा कॉलेज सीयूईटी से जुड़ चुके हैं.

300 कॉलेजों में प्रवेश

सीयूईटी 2024 में ऐसे छात्र भाग ले सकते हैं जो अपनी 12वीं कक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं या 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेने जा रहे हैं. इस प्रवेश परीक्षा के माध्यम से स्टूडेंट्स ग्रेजुएशन की विभिन्न पाठ्यक्रमों में देश के 300 कॉलेजों में प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं.

ऐसे कर सकेंगे आवेदन

परीक्षा में आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर विजिट करना होगा.
वेबसाइट के होम पेज पर आपको एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद पहले रजिस्ट्रेशन करें.
पंजीकरण होने के बाद अभ्यर्थी लॉगिन के माध्यम से जानकारी भरें
जानकारी भरकर पूरी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें.
उम्मीदवार निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें.ऐसे कर सकेंगे आवेदन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version