CUET-UG के साथ दाखिले की दौड़ में बढ़ें आगे, इन कॉलेजों में ले सकते हैं एडमिशन

CUET UG 2024 Registration Open: जानें कैसे सीयूईटी यूजी-2024 के साथ आप आगे की पढ़ाई के लिए अपने कदम बढ़ा सकते हैं…

By Preeti Singh Parihar | March 13, 2024 2:42 PM
an image

CUET UG 2024 Registration Open: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी यूजी-2024) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. बारहवीं पास छात्र इस प्रवेश परीक्षा के माध्यम से डीयू, बीएचयू, जेएनयू समेत देश के 44 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में से किसी एक में अपनी पसंद के यूजी कोर्स में एडमिशन हासिल कर सकते हैं. जानें कैसे सीयूईटी यूजी-2024 के साथ आप आगे की पढ़ाई के लिए अपने कदम बढ़ा सकते हैं…

देश के सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों के अंडर ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए एक प्रवेश परीक्षा कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी)-यूजी का आयोजन किया जाता है. अकादमिक सत्र 2024-25 में दाखिले के लिए आयोजित होनेवाली इस प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन शुरू हो गये हैं. किसी केंद्रीय विश्वविद्यालय से स्नातक करने का इरादा लेकर आप एनटीए की ओर से आयोजित होनेवाली इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, तो 26 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. किसी भी मान्यताप्राप्त बोर्ड से बारहवीं की परीक्षा दे रहे छात्र सीयूईटी-यूजी 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं.

पसंद के विषय के साथ बढ़ें आगे

यूजी कोर्स की खातिर लैंग्वेज सब्जेक्ट चुनने के लिए आपके पास 33 भाषाओं का विकल्प है, जिसमें हिंदी, इंग्लिश, संस्कृत, उर्दू समेत फ्रेंच, जर्मन, स्पेनिश, अरेबिक, इटेलियन आदि विदेशी भाषाएं शामिल हैं. वहीं, अन्य विषयों में फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स/ अप्लाइड मैथमेटिक्स, एग्रीकल्चर, एंथ्रोपोलॉजी, होम साइंस, पॉलिटिकल साइंस, बिजनेस स्टडीज, लीगल स्टडीज, इकोनॉमिक्स/ बिजनेस इकोनॉमिक्स, मास मीडिया/ मास कम्युनिकेशन, साइकोलॉजी, फिजिकल एजुकेशन आदि समेत कुल 27 विकल्प हैं.

बनेगी 44 केंद्रीय विवि में प्रवेश की राह

सीयूईटी यूजी-2024 के माध्यम से देश के 44 केंद्रीय विश्वविद्यालयों के यूजी कोर्स में प्रवेश मिलेगा. इसके साथ ही कई अन्य विश्वविद्यालय, इंस्टीट्यूट और ऑटोनोमस कॉलेज भी सीयूईटी स्कोर के माध्यम से प्रवेश देते हैं. इस एंट्रेंस टेस्ट के माध्यम से प्रवेश देने वाले देश के प्रमुख केंद्रीय विश्वविद्यालय हैं –

< दिल्ली विश्वविद्यालय
< जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय
< बनारस हिंदू विश्वविद्यालय
< अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय
< दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय
< झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय
< असम विश्वविद्यालय
< जामिया मिलिया इस्लामिया
< महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विवि
< विश्व भारती विश्वविद्यालय शांतिनिकेतन

परीक्षा के पैटर्न को अच्छे से समझें

सीयूईटी-यूजी 2024 परीक्षा का आयोजन 15 से 31 मई के बीच, हिंदी, अंग्रेजी समेत 13 भाषाओं में किया जायेगा. लेकिन, एनटीए ने इन्फॉर्मेशन बुलेटिन में बताया है कि लोकसभा चुनाव शेड्यूल के मुताबिक परीक्षा की तिथियां बदली भी जा सकती हैं. परीक्षा पेन-पेपर (ऑफलाइन) एवं कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) हाइब्रिड मोड में आयोजित होगी. परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जायेंगे. यह परीक्षा एक दिन में तीन शिफ्ट में होगी. इसमें एक अभ्यर्थी अधिकतम 6 विषयों का चयन कर सकता है.

परीक्षा का पाठ्यक्रम : सीयूईटी यूजी में लैंग्वेज, डोमेन विषय एवं जनरल टेस्ट शामिल है. छात्रों के पास चुनने के लिए 33 भाषाओं और 27 विषयों का विकल्प है. छात्र अपनी प्राथमिकता के आधार पर संस्थान/ विश्वविद्यालय के मुताबिक कोई भी विषय/ भाषा चुन सकते हैं. प्रत्येक लैंग्वेज के पेपर में 50 में से 40 प्रश्न हल करने होंगे, वहीं जनरल टेस्ट में 60 में से 50 प्रश्न हल करने हैं. लैंग्वेज सब्जेक्ट का पेपर रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन, साहित्यिक योग्यता और शब्दावली पर केंद्रित होगा. डोमेन सब्जेक्ट में प्रश्न बारहवीं के पाठ्यक्रम पर आधारित होंगे. जनरल टेस्ट में जनरल नॉलेज, करेंट अफेयर्स, जनरल मेंटल एबिलिटी, न्यूमेरिकल एबिलिटी, क्वांटिटेटिव रीजनिंग, लॉजिकल एवं एनालिटिकल रीजनिंग को शामिल किया गया है. योग्यता समेत अन्य आवश्यक जानकारी के लिए एनटीए की वेबसाइट में उपलब्ध इन्फॉर्मेशन बुलेटिन देख सकते हैं.

ऐसे करें आवेदन

एनटीए सीयूईटी-यूजी की वेबसाइट https://exams.nta.ac.in/CUET-UG/ के माध्यम
से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना है.
अंतिम तिथि : 26 मार्च, 2024.
विवरण देखें : https://exams.nta.ac.in/CUET-UG/images/cuet-ug-ib.pdf
महत्वपूर्ण तिथियां
सीयूईटी-यूजी का आयोजन 15 से 31 मई के बीच होगा.
परिणाम की घोषणा 30 जून, 2024 को की जायेगी.
मई 2024 के दूसरे सप्ताह से छात्र एनटीए की वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.

बिहार, झारखंड व पश्चिम बंगाल के इन शहरों में होगा सीयूईटी-यूजी

देश भर में तीन सौ से अधिक शहरों में सीयूईटी-यूजी का आयोजन होगा. बिहार के 13 शहरों-आरा, औरंगाबाद, भागलपुर, दरभंगा, गया, मुजफ्फरपुर, पटना, समस्तीपुर, रोहतास, पूर्णिया, बेगुसराय, गोपालगंज, सिवान में यह टेस्ट होगा. वहीं झारखंड के नौ शहरों – बोकारो, धनबाद, हजारीबाग, जमशेदपुर, रांची, चाईबासा, देवघर, दुमका, गिरिडीह में यह परीक्षा होगी. पश्चिम बंगाल में भी कोलकाता एवं सिलीगुड़ी समेत 13 शहरों में परीक्षा केंद्र होंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version