CUET UG 2025: एनटीए ने सीयूईटी यूजी की नई वेबसाइट लॉन्च की, जानें रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, वरना पछताएंगे

CUET UG 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए नई ऑफिशियल वेबसाइट लॉन्च कर दी है. आवेदन कैसे करें, जानने के लिए यहां दिए गए लिंक के बारे में जान लें, नहीं तो आवेदन करते समय पछताना पड़ेगा.

By Govind Jee | February 24, 2025 2:44 PM
feature

CUET UG 2025: जो अभ्यर्थी इस बार CUET UG के लिए आवेदन भरने जा रहे हैं, अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2025) के लिए नई आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च कर दी है. जिसके जरिए आप आवेदन कर सकते हैं. इस वेबसाइट का लिंक cuet.nta.nic.in है.

अब अभ्यर्थी नई वेबसाइट के जरिए CUET UG 2025 से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी और आवेदन फॉर्म आसानी से प्राप्त कर सकेंगे. NTA जल्द ही CUET UG 2025 के रजिस्ट्रेशन की तारीख की घोषणा और आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा. आपको बता दें कि इस बार CUET UG 2025 में कुल 23 विषय होंगे, जो 13 भाषाओं में आयोजित किए जाएंगे। कुछ नए बदलाव भी देखने को मिलेंगे.

CUET UG 2025: सीयूईटी यूजी 2025 के लिए आवेदन कैसे करें

प्रक्रिया शुरू होने पर अभ्यर्थी CUET UG 2025 के लिए आवेदन इस प्रकार कर सकते हैं :

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं
  • दूसरे चरण में होम पेज पर दिए गए CUET UG 2025 आवेदन लिंक को खोलें
  • तीसरे चरण में नए उम्मीदवार पंजीकरण पृष्ठ को खोलें
  • चौथे चरण में उम्मीदवार पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करें
  • पांचवें चरण में अपने खाते में लॉग इन करें और आवेदन पत्र भरें
  • अंतिम चरण में दस्तावेज अपलोड करें और परीक्षा शुल्क का भुगतान करें और अपना फॉर्म जमा करें, साथ ही पुष्टि पृष्ठ डाउनलोड करें.

कितना होगा आवेदन शुल्क?

आवेदन शुल्क की बात करें तो पिछले साल के पैटर्न के अनुसार, जो छात्र 3 विषयों के लिए आवेदन करते हैं और सामान्य वर्ग से हैं, उन्हें 1000 रुपये जमा करने होंगे. ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग को 900 रुपये और एससी/एसटी/पीएच वर्ग को 800 रुपये का भुगतान करना होगा. तीन विषयों के बाद अतिरिक्त विषय जोड़ने पर, सामान्य वर्ग को प्रति विषय 400 रुपये, ईडब्ल्यूएस/ओबीसी को 375 रुपये और एससी/एसटी/पीएच वर्ग को 350 रुपये का भुगतान करना होगा. अगर इस साल शुल्क में कोई बदलाव होता है, तो इसकी जानकारी उपलब्ध करा दी जाएगी.

Prabhat Khabar Premium Story: झारखंड में परीक्षाओं में धांधली को लेकर केंद्र से भी सख्त कानून, फिर भी थमने का नाम नहीं ले रहे पेपर लीक के मामले

Also Read: PM Internship Scheme 2025: पीएम इंटर्नशिप योजना शुरू, जल्द करें आवेदन, हर महीने मिलेगा इतना स्टाइपेंड

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version