CUET UG Result 2025: सीयूईटी यूजी परीक्षा का रिजल्ट जल्द, यहां देखें लेटेल्ट अपडेट

CUET UG Result 2025: सीयूईटी यूजी 2025 परीक्षा का रिजल्ट जल्द जारी किया जाएगा. प्रोविजनल आंसर-की पहले ही आ चुकी है और अब फाइनल नतीजे का इंतजार है. छात्र cuet.samarth.ac.in वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकेंगे. स्कोरकार्ड एडमिशन और काउंसलिंग में जरूरी होगा.

By Pushpanjali | June 26, 2025 5:28 PM
an image

CUET UG Result 2025: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2025) देने वाले लाखों छात्रों को अब अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही CUET UG 2025 का रिजल्ट घोषित करने वाली है. छात्र अपना स्कोर आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर चेक कर सकेंगे.

कब आएगा रिजल्ट?

CUET की प्रोविजनल आंसर-की 17 जून 2025 को जारी कर दी गई थी और आपत्ति दर्ज कराने की प्रक्रिया भी समाप्त हो चुकी है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि अब जल्द ही फाइनल आंसर-की और रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. हालांकि, NTA ने रिजल्ट की तारीख की आधिकारिक घोषणा नहीं की है.

परीक्षा कब हुई थी?

CUET UG 2025 की परीक्षा 13 मई से 3 जून 2025 के बीच आयोजित की गई थी. यह परीक्षा देश और विदेश के 500+ शहरों में हुई थी और इसमें 13 लाख से अधिक छात्रों ने भाग लिया था. CUET का स्कोर देशभर के सैकड़ों केंद्रीय, राज्य और निजी विश्वविद्यालयों में ग्रेजुएशन में एडमिशन के लिए उपयोग होता है.

रिजल्ट के बाद क्या होगा?

  • हर यूनिवर्सिटी अपनी कट-ऑफ और मेरिट लिस्ट जारी करेगी.
  • छात्र अपने पसंदीदा कॉलेज की वेबसाइट पर जाकर काउंसलिंग के लिए आवेदन करेंगे.
  • CUET स्कोर के आधार पर सीट अलॉटमेंट किया जाएगा.
  • छात्र अपना स्कोरकार्ड सुरक्षित रखें, क्योंकि काउंसलिंग और एडमिशन में इसकी जरूरत पड़ेगी.

कैसे चेक करें रिजल्ट ?

  • वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं.
  • “CUET UG 2025 Result” लिंक पर क्लिक करें.
  • अपनी आवेदन संख्या और जन्म तिथि डालें.
  • रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • स्कोरकार्ड डाउनलोड कर लें.

Also Read: Astronaut Food In Space: अंतरिक्ष में क्या खाते हैं एस्ट्रोनॉट्स? जानिए जमीन की थाली से कितनी अलग होती है उनकी डाइट

Also Read: Shubhanshu Shukla: ये हैं भारत के टॉप-10 अंतरिक्ष यात्री, जानिए शुभांशु शुक्ला किस नंबर पर हैं?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version