CUET-UG के परीक्षा शहरों की जानकारी 5 मई तक होगी जारी, 15 से 31 मई तक होगा टेस्ट

CUET-UG: यूजीसी प्रमुख ममिडाला जगदीश कुमार ने बताया कि आयोग ने सीयूईटी-यूजी को सुचारू और परेशानी मुक्त बनाने के लिए अधिक परीक्षा केंद्रों, हाइब्रिड मोड में परीक्षा, एडमिट कार्डों की समय पर उपलब्धता, उसी दिन आयोजित परीक्षाओं के बीच ब्रेक निर्धारण और परीक्षणों में मध्यम कठिनाई स्तर सहित पहलों को रेखांकित किया है.

By Abhishek Anand | April 28, 2024 4:15 PM
an image

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ( National Testing Agency) द्वारा सीयूईटी-यूजी (CUET-UG) के लिए परीक्षा शहर के बारे में जानकारी 5 मई या उससे पहले जारी किए जाने की संभावना है.

UGC अध्यक्ष ने X पर दी जानकारी

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के अध्यक्ष ममिडाला जगदीश कुमार ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया, “राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा सीयूईटी-यूजी के लिए परीक्षा शहर की जानकारी 5 मई या उससे पहले जारी किए जाने की संभावना है. एनटीए की वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करना मई 2024 के दूसरे सप्ताह में शुरू होगा.”

CUET-UG के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ाई गई थी

इससे पहले, 31 मार्च को, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने 5 अप्रैल, 2024 तक कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट [CUET-(UG)]-2024 के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ा दी थी.

यूजीसी द्वारा जारी एक सार्वजनिक सूचना के अनुसार, उम्मीदवारों और अन्य हितधारकों से प्राप्त अनुरोध पर सीयूईटी (यूजी)-2024 के पंजीकरण को बढ़ा दिया गया था.

पिछले महीने, यूजीसी प्रमुख ममिडाला जगदीश कुमार ने बताया कि आयोग ने सीयूईटी-यूजी को सुचारू और परेशानी मुक्त बनाने के लिए अधिक परीक्षा केंद्रों, हाइब्रिड मोड में परीक्षा, एडमिट कार्डों की समय पर उपलब्धता, उसी दिन आयोजित परीक्षाओं के बीच ब्रेक निर्धारण और परीक्षणों में मध्यम कठिनाई स्तर सहित पहलों को रेखांकित किया है.

15 मई से 31 मई तक CUET-UG की होगी परीक्षा

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट फॉर अंडरग्रेजुएट (CUET UG) 2024 का आयोजन 15 मई से 31 मई 2024 के बीच किया जाएगा. यह सीयूईटी (यूजी) का तीसरा संस्करण है और लोकसभा चुनाव के समय आता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version