CUET UG Tips in Hindi: सीयूईटी के लिए फॉलो करें ये 5 टिप्स
NCERT से करें तैयारी
सीयूईटी यूजी एग्जाम क्रैक करने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप एनसीईआरटी के सिलेबस को अच्छे से पढ़ लें. बोर्ड एग्जाम के लिए इस्तेमाल होने वाले किताबों को छात्र फिर से एक बार पढ़ लें. 11वीं व 12वीं के बेसिक सिलेबस को ध्यान में रखना जरूरी है.
टाइम मैनेजमेंट
सीयूईटी यूजी में बेहतर परफॉर्म करने के लिए छात्रों को टाइम मैनेजमेंट पर ध्यान देना चाहिए. CUET UG जैसे एंट्रेंस टेस्ट में एमसीक्यू बेस्ड क्वेश्चन पूछे जाते हैं. ऐसे में जब खूब प्रैक्टिस की होगी तब ही सही आंसर पर मार्क कर पाएंगे. बता गें कि सीयूईटी की परीक्षा कंप्यूटर टेस्ट मोड (सीबीटी) मोड में होगी.
Question Pattern को समझें
साल 2022 से 2024 तक चले आ रहे जनरल टेस्ट को अब जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट के रूप में रीडिजाइन किया गया है. जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट में जनरल नॉलेज, करंट अफेयर्स, जनरल मेंटल एबिलिटी, न्यूमैरिकल एबिलिटी, क्वांटिटेटिव रीजनिंग (सिंपल ऐप्लीकेशन ऑफ बेसिक मैथमैटिकल कान्सेप्ट अर्थमैटिक्स, अलजेबरा/ जियोमेट्री) और लॉजिकल एंड एनालाइटिकल रीजनिंग को शामिल किया गया है.
CUET UG में कलर कोडिंग समझें
सीयूईटी यूजी में कलर कोडिंग का भी लाभ उठा सकते हैं. इस विधि में आप विभिन्न विषयों के नोट्स बनाते समय उनमें दिखने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक्स को अलग-अलग कलर से हाइलाइट करते चलें. यह विधि एक महत्त्वपूर्ण संज्ञानात्मक प्रक्रिया है, जो आपको दृश्य जानकारी को याद रखने और जल्दी रिवीजन करने में मदद करती है.
CUET UG स्कोर से एडमिशन
सीयूईटी यूजी परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों का रिजल्ट जारी होने के बाद काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल होना होगा. इसमें सेट्रल लेवल और स्टेट लेवल की कई यूनिवर्सिटी में दाखिला होता है. एडमिशन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट- cuet.nta.nic.in पर बताए गए गाइडलाइंस को फॉलो करना होगा.
ये भी पढ़ें: CBSE Board 10th 12th Result 2025 यहां सबसे पहले कर सकेंगे चेक