चीनी ब्रिज प्रतियोगिता में झारखंड का बोलबाला, CUJ के राहुल पंडित को दूसरा स्थान, जाएंगे चीन

Chinese Bridge Competition: “चीनी ब्रिज” चीनी भाषा प्रतियोगिता में झारखंड का बोलबाला रहा है. इस प्रतियोगिता में झारखंड सेंट्रल यूनिवर्सिटी (CUJ) के राहुल पंडित को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है. यह प्रतियोगिता हर वर्ष चीनी भाषा दक्षता और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने के लिए आयोजित की जाती है.

By Ravi Mallick | June 11, 2025 7:11 PM
an image

Chinese Bridge Competition: झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूजे) के बीए-सुदूर पूर्व भाषा (चीनी भाषा) द्वितीय वर्ष के छात्र राहुल पंडित ने कॉलेज/ विश्वविद्यालय छात्रों के लिए आयोजित अंतरराष्ट्रीय “चीनी ब्रिज” चीनी भाषा प्रतियोगिता के भारत स्तर के दौर में दूसरा स्थान प्राप्त कर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है. पुरस्कार स्वरूप राहुल पंडित, चीन देश के सांस्कृतिक अनुभव के लिए बीजिंग, शंघाई और शिजियाझुआंग (चीन) की पंद्रह दिन की यात्रा करेंगे.

Chinese Bridge Competition जीतने पर राहुल को इनाम

Chinese Bridge Competition जीतने पर राहुल पंडित को चीन जाने का मौका मिलेगा. जहां वे भारत और सीयूजे का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करेंगे. राहुल पंडित ने अपनी उत्कृष्ट चीनी भाषा क्षमता, गहरी सांस्कृतिक समझ और आत्मविश्वासपूर्ण प्रस्तुति से निर्णायकों को प्रभावित किया और राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त कर पहचान हासिल की.

माननीय कुलपति प्रो क्षिति भूषण दास ने राहुल और सुदूर पूर्व भाषा विभाग (चीनी भाषा) को बधाई देते हुए कहा, कि “यह उपलब्धि हमारे छात्रों और शिक्षकों की मेहनत और लगन को दर्शाता है. इसी तरह से और बेहतर कार्य कर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालय और राज्य का नाम रोशन करें.

विभागाध्यक्ष प्रो रबिंद्रनाथ सरमा ने भी सभी को बधाई दी और कहा कि यह सफलता सुदूर पूर्व भाषा विभाग के शिक्षकों के समर्पित मार्गदर्शन के कारण संभव हुई. उन्होंने सभी शिक्षकों, डॉ.अर्पणा राज, डॉ. संदीप विश्वास और श्री सुषांत कुमार की सराहना की.

क्या है चीनी ब्रिज प्रतियोगिता?

यह प्रतियोगिता हर वर्ष चीनी भाषा दक्षता और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने के लिए आयोजित की जाती है. इस वर्ष भारत के 15 से अधिक विश्वविद्यालयों के छात्रों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, विश्व भारती विश्वविद्यालय, गुजरात केंद्रीय विश्वविद्यालय, सावित्रीबाई फुले विश्वविद्यालय, सिक्किम विश्वविद्यालय और एमिटी विश्वविद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के प्रतिभाशाली छात्रों ने इसमें भाग लिया.

झारखंड से सीधा कोरिया कनेक्शन, सैमसंग में सीयूजे के 7 छात्रों की एंट्री

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version