1. हाल ही में केंद्र सरकार ने किस अंतरराष्ट्रीय बैंक के साथ उत्तराखंड में जलापूर्ति सुधार के लिए 200 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किया है?
Ans. एशियाई विकास बैंक
2. वित्त वर्ष 2024 में प्रत्यक्ष कर-GDP अनुपात कितना प्रतिशत पहुंच गया है?
Ans. 6.64%
3. भारत के रक्षा निर्यात में पिछले 10 वर्षों में कितने गुना से अधिक की वृद्धि हुई है?
Ans. 30 गुना
4. हाल ही में किस बैंक ने अंतरराष्ट्रीय धन हस्तांतरण के लिए भारत की पहली रियल-टाइम ट्रैकिंग शुरू की है?
Ans. IDFC FIRST बैंक
5. कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने हेतु केंद्रीय मंत्रिमंडल ने FCI में कितने रुपये की कार्यशील पूंजी डालने को मंजूरी दी है?
Ans. 10,700 करोड़
6. हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने _ को बढ़ावा देने के लिए पीएम-विद्यालक्ष्मी योजना को मंजूरी दी है.
Ans. उच्च शिक्षा
7. भारतीय नौसेना की प्रमुख पहल ‘महासागर’ वर्ष में कितनी बार आयोजित की जाती है?
Ans. दो बार
8. वर्तमान में भारत के 6-23 माह के कितने प्रतिशत बच्चों को WHO द्वारा सुझाया गया पोषक आहार नहीं मिल पाता है?
Ans. 77%
9. वित्त वर्ष 2023–24 में प्रत्यक्ष कर राजस्व में सर्वाधिक भागीदारी किस राज्य की है?
Ans. महाराष्ट्र
10. उद्योग रिपोर्ट के अनुसार, भारत का कॉस्मेटिक बाजार 2023 में कितने अरब डॉलर था?
Ans. 8.1 अरब डॉलर
Also Read: IIT JAM 2025 : आईआईटी जैम 2025 के लिए खुल चुकी है एप्लीकेशन करेक्शन विंडो, जानें विस्तार से…
Also Read: Ranchi University: स्टार्टअप से जुड़ेंगे एमबीए के विद्यार्थी, सेल का हुआ गठन
संबंधित खबर
BSSC CGL Vacancy: युवाओं को बड़ी राहत, बदली CGL परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तारीख
71st National Film Awards: शाहरुख-रानी ने जीता नेशनल अवॉर्ड, मोहनलाल को दादासाहेब फाल्के, देखें विजेताओं की पूरी लिस्ट
NCERT मॉड्यूल में बंटवारे का दर्द, जिन्ना कांग्रेस और माउंटबेटन दोषी
Bihar Medical College: निजी मेडिकल कॉलेजों की 50% सीटों पर सरकारी फीस पर हाईकोर्ट की रोक