दरभंगा की बेटी डॉ प्रियदर्शनी किरण ने बढ़ाया जिले का मान, हरियाणा के राज्यपाल हाथों मिला पीएचडी की उपाधि

Darbhanga's girls Dr. Priyadarshini got PhD degree:दरभंगा के सुंदरपुर निवासी श्री केदार नाथ किरण और श्रीमती इला झा की बेटी डॉ प्रियदर्शनी किरण को हरियाणा के राज्यपाल श्री बण्डारू दत्तात्रेय के हाथों पीएचडी की उपाधि और प्रशस्ति पत्र मिला है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2024 12:43 PM
feature

21वीं सदी में कम्युनिटी रेडियो की उपयोगिता और इसके महत्व को पूरी दुनिया समझती है. कोरोना काल में हर देश ने इसका बेहतर उपयोग किया है. कम्युनिटी रेडियो के क्षेत्र में शोध करने के लिए दरभंगा बिहार की बेटी डॉ प्रियदर्शनी किरण को हरियाणा के राज्यपाल श्री बण्डारू दत्तात्रेय के हाथों पीएचडी की उपाधि और प्रशस्ति पत्र मिला है.

नई दिल्ली में आयोजित दीक्षांत समारोह में हरियाणा के राज्यपाल श्री बण्डारू दत्तात्रेय ने यह सम्मान दिया है. वर्तमान में डॉ प्रियदर्शनी किरण वनस्थली, जयपुर में पत्रकारिता और जनसंचार में अध्यापन का काम कर रही हैं. पीएचडी का विषय ‘भारत में इंटरनेट रेडियो के उभरते रुझान – शिक्षा के विशेष संदर्भ में ‘ (Emerging Trends of Internet Radio In India – With Special Reference To Education) रहा. एपीजे सत्या यूनिवर्सिटी से डॉ श्रीधर राममूर्ति के मार्गदर्शन में यह शोध किया गया.

दरभंगा के सुंदरपुर निवासी श्री केदार नाथ किरण और श्रीमती इला झा की बेटी के इस उपलब्धि पर जिलेवासियों को गर्व है. इस सम्मान के बाद डॉ प्रियदर्शनी किरण ने बताया कि हमें बेहद खुशी है कि हमारे गाइड डॉ श्रीधर राममूर्ति रहे, जिन्हें फादर ऑफ कम्युनिटी रेडियो के नाम से पूरा देश जानता है. उनके मार्गदर्शन में हमने पूरी लगन से काम किया और आज की उपलब्धि उनके नाम है. एक सवाल के जवाब में डॉ प्रियदर्शनी ने बताया कि इस मुकाम तक पहुंचाने में हमारे परिवार का पूरा सहयोग रहा है. बिना माता-पिता के आशीर्वाद से कोई भी बच्चा आगे नहीं बढ़ सकता है. मन में इच्छा और लगन हो, तो हर तय मंजिल हासिल की जा सकती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version